धनबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने धनबाद के सिविल सर्जन से एनआरएचएम के अनुबंधकर्मी (ब्लॉक अकाउंट मैनेजर) करोड़पति प्रमोद कुमार की वेतन विवरणी मांगी है. प्रमोद को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता था, कितनी कटौती की जाती थी, बहाली से लेकर कार्यकाल तक कुल कितना वेतन मिला आदि की लिखित जानकारी देने को कहा गया है. एसीबी धनबाद प्रमंडल की ओर से सिविल सर्जन को शुक्रवार को फिर रिमांइडर भेजा गया है,
जिसमें विवरणी जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है. पूर्व में भेजे गये पत्र का जवाब नहीं मिलने एसीबी की ओर रिमाइंडर भेजा गया है. एसीबी की ओर से सीएस को 29 नवंबर को पत्र भेजा गया था, जिसमें कहा गया था की प्रमोद लोक सवेक है. प्रमोद का वेतन विवरणी नहीं भेजा गया था. आरसीएच की ओर से भेजे गये पत्र में कहा था कि प्रमोद की वेतन विवरणी धनबाद सीएस से मिल सकता है. हालांकि एसीबी इस बात को मानकर चल रही है कि प्रमोद लोक सेवक है.
प्रमोद द्वारा अर्जित चल-अचल संपत्ति भी लगभग 15 करोड़ होने की संभावना है. प्रमोद के घर, वाहन समेत सभी संपत्ति का एसीबी मूल्यांकन कर रही है. एसीबी प्रमोद के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही है.