गम्हरिया : गम्हरिया पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आखिरकार शुक्रवार शाम शातिर अमित कुमार ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से गम्हरिया पुलिस थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चला रही थी. गम्हरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि अमित सुपौल जिला के कजहा गांव का रहने वाला है.
उसके खिलाफ गम्हरिया थाना कांड संख्या 04/16 व 185/15 दर्ज था. आर्म्स एक्ट में वह फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मधेपुरा, सुपौल व सहरसा जिले में अमित के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस महीनों से इसके घरों व विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.