23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा की मांग को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मुंगेर : सदर प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत के रहिया गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. अतिपिछड़ा बाहुल्य इस गांव के लोगों को आजतक एनएच 80 से जोड़ने वाला संपर्क पथ तक उपलब्ध नहीं है. स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल से भी यहां के लोग वंचित हैं. […]

मुंगेर : सदर प्रखंड के तारापुर दियारा पंचायत के रहिया गांव के ग्रामीणों ने शनिवार को मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. अतिपिछड़ा बाहुल्य इस गांव के लोगों को आजतक एनएच 80 से जोड़ने वाला संपर्क पथ तक उपलब्ध नहीं है. स्वास्थ्य, शिक्षा व पेयजल से भी यहां के लोग वंचित हैं. मजदूर व किसान वर्ग के लोग आज भी अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण उमा देवी, प्रमिला देवी, जगदेव शर्मा ने बताया कि गांव में विद्यालय के लिए जमीन तक दान कर दिया. बावजूद त्रिवेणी टोला का मध्य विद्यालय भवनहीन है और समय पर संचालित नहीं होता है.

गांव के सैकड़ों बच्चे विद्यालय दूर रहने के कारण नहीं जा पाते हैं. सड़क का हाल भी बदहाल है. लड़की वाले इस गांव में अपने बेटियों की शादी नहीं करना चाहते हैं. बाढ़ के समय तो यह गांव टापू में तब्दील हो जाता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चारों ओर विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं, लेकिन यह गांव आज भी विकास से वंचित हैं. ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के मुंगेर आगमन पर अपने गांव की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें