कटोरिया : प्रखंड के जमदाहा स्थित श्रीश्री 108 पतित पावन राधा-कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में भी क्रिसमस उत्सव की धूम मची हुई है. शनिवार को ठाकुरबाड़ी परिसर में दो विदेशी कृष्ण भक्तों ने जोगियाबांध गांव के श्रद्धालु भुमेश्वर दास को सांता-क्लॉज का रूप बना कर लोगों के बीच खुशियां बांटी. साथ ही प्रेम व भाईचारे के साथ रहने का संदेश भी दिया.
BREAKING NEWS
जमदाहा ठाकुरबाड़ी में मना क्रिसमस
कटोरिया : प्रखंड के जमदाहा स्थित श्रीश्री 108 पतित पावन राधा-कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में भी क्रिसमस उत्सव की धूम मची हुई है. शनिवार को ठाकुरबाड़ी परिसर में दो विदेशी कृष्ण भक्तों ने जोगियाबांध गांव के श्रद्धालु भुमेश्वर दास को सांता-क्लॉज का रूप बना कर लोगों के बीच खुशियां बांटी. साथ ही प्रेम व भाईचारे के […]
इस मौके पर इटली से पहुंची कृष्ण भक्त श्यामा गौरी, जर्मनी के भक्त गौर चंद्र, ठाकुरबाड़ी के पुजारी निताय बाबा, ग्रामीण जलाल, अमरजीत, अमित आदि मौजूद थे. इस दौरान भजन-कीर्तन आदि का भी आयोजन हुआ. प्रसिद्ध राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी निताय बाबा ने बताया कि 25 दिसंबर रविवार को प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर ठाकुरबाड़ी परिसर में भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इस दौरान बच्चों के बीच मिठाई व हलुआ बांटी जायेगी. गरीब व नि:सहाय बच्चों के बीच वस्त्र व ऊनी मफलर का वितरण होगा. श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का महाप्रसाद भी वितरित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement