अपराध. जगदीशपुर स्थित करमपुर के पास खलवा बहियार की घटना
Advertisement
रेलवे ट्रैक के नीचे बम फटा, मजदूर जख्मी
अपराध. जगदीशपुर स्थित करमपुर के पास खलवा बहियार की घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के करमपुर के समीप खलवा बहियार में शनिवार दोपहर रेलवे ट्रैक के नीचे झाड़ी में रखा बम फटने से कोयली गांव का मजदूर मुकेश मंडल जख्मी हो गया. जगदीशपुर : मुकेश मंडल उस समय जलावन के लिए लकड़ियों को काट रहा था. […]
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के करमपुर के समीप खलवा बहियार में शनिवार दोपहर रेलवे ट्रैक के नीचे झाड़ी में रखा बम फटने से कोयली गांव का मजदूर मुकेश मंडल जख्मी हो गया.
जगदीशपुर : मुकेश मंडल उस समय जलावन के लिए लकड़ियों को काट रहा था. बम पास ही झाड़ी में रखा था, जिससे वह टकरा गया. इसके साथ ही जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे उसके दायें हाथ की अंगुलियां व पैर जख्मी हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गये, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. मुकेश मंडल को लेकर पुलिस विस्फोट वाले स्थल पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस को वहां से बमों के अवशेष मिले. झाड़ियों मे और कोई दूसरा बम नहीं मिला.
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि अपराधियों ने बम किसी घटना को अंजाम देने के लिए यहां रखा होगा. घायल मजदूर मुकेश ने बताया कि बम विस्फोट होने पर उस जगह धुआं का गुबार उठ गया. थोड़ी देर तक वहां कुछ भी दिखायी नहीं देने लगा. लकड़ी काटने के दौरान भी बम कहीं नजर नहीं आया था. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बम रखने के पीछे क्या उद्येश्य हो सकता है, इसकी भी जांच की जा रही है. घायल का इलाज सरकारी अस्पताल मे कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement