रून्नीसैदपुर : प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को स्थानीय खादी भंडार में प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार छोटू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर नोटबंदी के खिलाफ प्रस्तावित महाधरना की सफलता के लिए विमर्श किया गया. वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी पूर्व तैयारी के नोटबंदी के लिए गये निर्णय को पूंजीपतियों के हित में उठाया गया कदम बताया. कहा कि नोट बंदी से आम जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है.
बैठक में पूर्व सांसद सीताराम यादव, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, विधायक मंगीता देवी, सुनील कुशवाहा, भारत भूषण उर्फ गुड्डु यादव, मनोज कुमार गुप्ता, चन्द्रजीत यादव, सन्नी श्रीवास्तव, शफीक खां, उमाशंकर यादव, गणेश गुप्ता, नागेश्वर राय, अशोक राय, गगनदेव राय आिद थे़