14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 हजार में अब तक मात्र आठ हजार शिक्षकों की सूची ही मिली समिति को

पटना. जब तक शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिलेगी, तब तक उन्हें डिजिटल मूल्यांकन की ट्रेनिंग कैसी दी जायेगी. विषय वार शिक्षकों की सूची तैयार हो, इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रदेश भर के स्कूल और कॉलेजों को शिक्षकों का डेटा तैयार करने का निर्देश दिया था. इसे समिति को ऑनलाइन […]

पटना. जब तक शिक्षकों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिलेगी, तब तक उन्हें डिजिटल मूल्यांकन की ट्रेनिंग कैसी दी जायेगी. विषय वार शिक्षकों की सूची तैयार हो, इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रदेश भर के स्कूल और कॉलेजों को शिक्षकों का डेटा तैयार करने का निर्देश दिया था. इसे समिति को ऑनलाइन भेजनी थी. लेकिन, अब तक आठ हजार शिक्षकों की सूची ही समिति कार्यालय को प्राप्त हुई है. समिति के बार-बार कहने के बाद भी स्कूल और कॉलेज प्रशासन शिक्षकों का डिटेल्स समिति को नहीं भेज रहे हैं.

30 तक बढ़ी तिथि : मैट्रिक के शिक्षकों के डेटा के लिए समिति ने 24 दिसंबर और इंटर के लिए 20 दिसंबर की तिथि तय की गयी थी. प्रदेश भर के 42 हजार शिक्षकों को मैट्रिक और इंटर के मूल्यांकन में लगाया जाना है. इसको देखते हुए शनिवार को एक बार फिर समिति ने ऑनलाइन विवरण भेजने की तिथि 30 दिसंबर तक बढ़ा दी है.

10 साल से नहीं हुआ अपडेट : स्कूल और कॉलेजों में हर साल शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं. लेकिन, इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को नहीं होती है. हर साल मूल्यांकन के समय शिक्षकों की सूची जब स्कूल और कॉलेज की ओर से भेजी जाती है, तो समिति इससे अपडेट होती है. समिति के अनुसार 10 साल से समिति के पास शिक्षकों की पुरानी ही सूची है. इससे मूल्यांकन के समय काफी कठिनाई होती है. जो सूची समिति के पास है, उसमें से काफी शिक्षक अब रिटायर्ड हो चुके हैं.

स्कूलों और कॉलेजों को ऑनलाइन शिक्षकों की विवरण सूची भेजने को कहा गया था. लेकिन, काफी कम शिक्षकों की सूची समिति को प्राप्त हुई है. शिक्षकों की सूची आने के बाद ही डिजिटल मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

– आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें