बेगूसराय(नगर) : बकाया राशि की वापसी के लिए पीड़ित ने एसपी से गुहार लगायी है. इस संबंध में शाम्हो थाना निवासी जय मां दुर्गा कंस्ट्रक्शन के पाटर्नर मुकेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को आवेदन दिया है.आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि वर्ष 2012 में शाम्हो प्रखंड अंतर्गत छह मिनी जलापूर्ति संबंधित विभाग लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण बेगूसराय का कार्य किया.
जिसमें 19 लाख 76 हजार रुपये का बकाया पुंज लॉयड कंपनी के ऊपर है.बकाया राशि के संदर्भ में कई बार दिल्ली स्थित पुंज लॉयड कंपनी के ऑफिस में गया.लेकिन कंपनी के कोई भी पदाधिकारी बात तक करने को नहीं तैयार थे.जिसके बाद उच्च न्यायालय पटना के द्वारा कंपनी को कई बार नोटिस भी दिया गया.लेकिन कंपनी ने उस नोटिस का जवाब भी नहीं दिया.आवेदन में कहा है कि पुंज लॉयड कंपनी के द्वारा सिमरिया से खगड़िया तक फोरलेन का कार्य तत्काल में किया जा रहा है.
कार्य के दौरान मै कंपनी के साइट पर जाकर उक्त कंपनी के वरीय पदाधिकारी से बात करने जब पहुंचा तो कंपनी के स्थानीय लोगों के द्वारा मेरे साथ गाली-गलौज की गयी और झूठी केस में फंसाने का धमकी भी दिया गया.पीडि़त ने एसपी से मांग किया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कर मेरा बकाया रुपया वापस करवायी जाये.