14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यय राशि का निर्धारण नहीं

रोष. धान खरीद में आ रही बाधा को ले पैक्स अध्यक्षों ने की बैठक सात विभिन्न बिंदुओं पर विचार को देंगे विभाग को ज्ञापन बिहारशरीफ : खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में विभाग द्वारा धान खरीद कार्य को उत्तरोत्तर जटिल बनाया जा रहा है. इससे धान खरीद कार्य में अड़चन आ रही है. उक्त बातें शनिवार […]

रोष. धान खरीद में आ रही बाधा को ले पैक्स अध्यक्षों ने की बैठक

सात विभिन्न बिंदुओं पर विचार को देंगे विभाग को ज्ञापन
बिहारशरीफ : खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में विभाग द्वारा धान खरीद कार्य को उत्तरोत्तर जटिल बनाया जा रहा है. इससे धान खरीद कार्य में अड़चन आ रही है. उक्त बातें शनिवार को पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंउल के अध्यक्षों की हुई बैठक में संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि पैक्स व व्यापार मंडल किसानों की लोकतांत्रिक सहकारी संस्था है. इसका दायित्व किसानों को उनकी उपज का वाजिब हक दिलाना है. उन्होंने कहा कि धान का समर्थन मूल्य 1470 रुपये प्रति क्विंटल के साथ पुराने जुट के बोरे का निर्धारित मूल्य 25 रुपये प्रति बोरा जेनरेट नहीं हो रहा है. इसके लिए सोफ्टवेयर में अविलंब सुधार किया जाना आवश्यक है.
इसी प्रकार किसानों को पंजीकृत करने में एनआईसी द्वारा ओटीपी नबंर अनिवार्य किये जाने से भी किसानो को परेशानी हो रही है. विभाग द्वारा सीएमआर तथा आकस्मिक व्यय की राशि का निर्धारण अब तक नहीं होने से भी अधिप्राप्ति कार्य में बाधा आ रही है. सर्व सम्मति से विभिन्न सात बिंदुओं पर सुधार के लिए विभाग को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष श्री निवास कुमार, अवध किशोर चौधरी, राजजनम सिंह, राजीव रंजन कुमार, पंकज सिंह, मंटू चौरसिया, सुधीर कुमार, मो. अनवर, विनोद कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद, महेन्द्र पटेल, विजय कृष्ण, चमारी प्रसाद, कामता प्रसाद, नरेश मांझी, शशिकांत सिंह, उपेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
मद्य निषेध अभियान की सफलता के लिए हुई बैठक
हिलसा. मद्य निषेध अभियान को सफल संचालन हेतु प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को बैठक हुई. अभियान समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में मद्य निषेध अभियान के कार्यक्रम की जानकारी केआरपी राधेय लखन प्रसाद ने दी.
स्तनपान पर जागरूकता अभियान
शेखपुरा. स्तनपान कराने को लेकर देशव्यापी अभियान के तहत शनिवार को ‘मां’ नामक कार्यक्रम को शुरुआत की गयी. सरकार द्वारा मदर एबसॉल्यूट एफेक्शन के तहत जिले भर के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सदर अस्पताल में कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. एमपी सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक के साथ-साथ सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकितसक, स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि मौजूद थे.
कार्यशाला में सबसे पहले स्तनपान की महत्ता पर प्रकाश डाला गया और स्तनपान कराने के तरीके के बारे में बताया गया. स्तनपान से बच्चों के शरीर में कई प्रकार के रोग प्रतिरोधक क्षमता आ जाती है, जिससे शिशु मृत्यु दर में कमी आती है. देशव्यापी इस अभियान के तहत जिले भर की आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिका तथा क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ता आम लोगों के बीच इसके लिए प्रचार-प्रसार कर उन्हें जागरूक करने का प्रयास करेंगी. मां का दूध बच्चों के लिए अमृत समान है. कार्यशाला में स्तनपान को बढ़ावा तथा अनिवार्य करने पर जोर देने केे अलावा बच्चों तथा प्रसूता की देखभाल के बारे में भी जानकारी दी गयी. नवजात के जन्म के समय मां के खुले शरीर से सटा कर रखने तथा उससे मिलने वाली महत्वपूर्ण ऊर्जा तथा शक्ति के बारे में भी जानकारी दी गयी तथा संस्थागत प्रसव के लिए आने वाली सभी प्रसूता तथा नवजात की देखभाल में लगी स्वास्थ्य कर्मियों को भी आवश्यक जानकारी दी गयी.
शनिवार को अस्पताल चौराहा स्थित सभागार में बैठक करते पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्ष़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें