नयी दिल्ली : देश-विदेश में क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. ईसा के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मसीही समुदायों ने विशेष तैयार कर ली है और चर्च के साथ-साथ अपने घर आंगन को रौशन कर दिया है. देश-दुनिया के कई हिस्सों से क्रिसमस की तैयारी की खबरें हैं. मसीही समुदाय के लोग ईसा के जन्मदिन पर विशेष प्रार्थना की भी तैयारी कर लिये हैं.
तमिलनाडु के कोयंबतूर में 7000 पुराने बोतलों से क्रिसमस ट्री का निर्माण किया गया है जो काफी आकर्षण का केंद्र है. वहीं केरल के तिरुअनंतपुरम से खबर है कि क्रिसमस की तैयारी के लिए चर्च और गलियों को रौशन कर दिया गया है.
Kerala: On the #ChristmasEve, Thiruvananthapuram sees beautifully lit up streets. #christmas pic.twitter.com/inPYmTgZiX
— ANI (@ANI) December 24, 2016
Himachal Pradesh: Churches in Shimla decorated on #ChristmasEve, children gear up to celebrate the festival tomorrow. pic.twitter.com/phjJ5NabBs
— ANI (@ANI) December 24, 2016
Churches in Shimla decorated on #ChristmasEve pic.twitter.com/5Lcz3lqslj
— ANI (@ANI) December 24, 2016
On the #ChristmasEve, people attend Christmas Vigil Mass in Bengaluru pic.twitter.com/wa9dRCOUQc
— ANI (@ANI) December 24, 2016
* राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,बिहार के सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम रघुवर दास ने क्रिसमस की बधाई दी
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहीत बिहार और झारखंड के मुख्यमंत्री ने क्रिसमस पर देशवासियों को बधाई दी. राष्ट्रपति ने कहा कि ईसा मसीह की शिक्षा से हर किसी को प्रेरित होकर मानवता के कल्याण में योगदान करना चाहिए.
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ क्रिसमस के आनंददायी मौके पर मैं भारत और विदेश में बसे भारतीयों को क्रिसमस की बधाई देता हूं.’ ‘‘ क्रिसमस की खुशी हमारे दिलों में प्यार और जुनून के साथ रचे बसे.’