19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव से पहले मोदी ने मुंबई को दिया 1.06 लाख करोड़ रुपये का न्यू इयर गिफ्ट

मुंबई : प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने आज यहां कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इनमें देश का सबसेबड़ा समुद्र पर पुल तथा शहर में दो मेट्रो लाइनों का निर्माण शामिल हैं. इन परियोजनाओं में 1.06 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. मोदी ने बांद्रा कुर्ला परिसर में एमएमआरडीए मैदान में एक जनसभा को संबोधित […]

मुंबई : प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी ने आज यहां कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इनमें देश का सबसेबड़ा समुद्र पर पुल तथा शहर में दो मेट्रो लाइनों का निर्माण शामिल हैं. इन परियोजनाओं में 1.06 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा. मोदी ने बांद्रा कुर्ला परिसर में एमएमआरडीए मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक शहर में एक ही कार्यक्रममें 1.06 लाख करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं. यह शहर के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है.

उन्हाेंने कई देरी से चल रही तथा महत्वाकांक्षी परियोजनाआें को शहर के स्थानीय निकाय चुनावाें से कुछ महीने पहले शुरू किया. इन परियोजनाआें में 22.5 किलोमीटर की मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक परियोजना भी शामिल है. इस 17,843 करोड़ रुपये की परियोजना में कई कंपनियाें नेरुचि दिखाई है. मोदी ने दो नयी मेट्रो परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी. ये परियोजनाएं 23.5 किलोमीटर की डीएन नगर-बांद्रा-मानखुर्द मेट्रो-2बी कोरिडोर तथा 32 किलोमीटर की वडाला-घाटकोपर-ठाणे-कसरवडावली मेट्रो-4 गलियारा है. मोदी ने इन परियोजनाआें का उद्घाटन रिमोट कंट्रोल के जरिये किया. ये दोनों मेट्रो परियोजनाएं शहर की 200 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क का हिस्सा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें