मुंबई : भारतीय मोबाइल बाजार में नोटबंदी के बाद ऑफरों की धूम मची है. कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से उठाये गये कदम के बाद देसी-विदेशी मोबाइल कंपनियों ने स्मार्टफोन की नयी सीरीज बाजार में पेश करने के साथ टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियां भी अपने उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक ऑफर पेश कर रहे हैं. दरअसल, मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ की ओर से मार्च तक फ्री अनलिमिटेड डाटा और फोन कॉल्स का ऑफर पेश करने के बाद बाकी की अन्य टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों में फ्री अनलिमिटेड डाटा का ऑफर देने की होड़ मची है. इसके साथ ही, मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली देसी-विदेशी कंपनियां भी बेहतर से बेहतरीन हैंडसेट भारतीय बाजार में पेश कर रही हैं. कौन सी कंपनी क्या ऑफर पेश कर रही हैं, पढ़ें यह रिपोर्ट…
चाइनीज कंपनी वन प्लस ने पेश किया ऑक्सीजन स्मार्टफोन का नया वर्जन
चीन की मोबाइल स्टार्टअप कंपनी वन प्लस ने भारत के मोबाइल बाजार में आकर्षक वन प्लस 2 ऑक्सीजन स्मार्टफोन के नये वर्जन को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि उसके द्वारा पेश वन प्लस 2 यह स्मार्टफोन दो नये डिवाइस के साथ ऑक्सीजन ओएस का न्यू वर्जन 3.5.5 है. कंपनी का कहना है कि अब तक बाजार में उपलब्ध ऑक्सीजन 3.5.5 वोल्ट सपोर्ट के साथ उपलब्ध था, लेकिन अब इसके नये वर्जन में एंड्रॉयड 7.0 नॉट को अपग्रेड किया है.
शिओमी पेश करेगी रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन का नया वर्जन
चीन की ही एक अन्य कंपनी शिओमी ने इस साल के अगस्त में भारतीय मोबाइल बाजार में रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. अब उसकी योजना रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन को दो नये कलर में पेश करने की है. कंपनी का कहना है कि वह जल्द ही मोबाइल बाजार में रेडमी नोट 4 को ब्ल्यू और ब्लैक कलर में पेश करने जा रही है. GizmoChina की रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले रेडमी के नोट 4 स्मार्टफोन के इस मॉडल में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी के बजाय 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी होगी. इसके साथ ही, इसकी कीमतों में भी काफी अंतर देखने को मिलेगा.
शिओमी रेडमी नोट 4 स्पोर्ट्स
चीनी कंपनी शिओमी ने मोबाइल बाजार में रेडमी नोट की सीरीज लॉन्च करने के साथ ही रेडमी नोट 4 स्पोर्ट्स को भी पेश किया है. इसमें 401 पीपीआई के साथ 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) 2.5 डी कर्व्ड डिस्प्ले है. रेडमी नोट 4 Mali-T880 MP4 GPU के साथ डेका कोर मीडिया टेक Helio X20 SoC द्वारा पावर्ड है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये मेमोरी 128जीबी तक बढ़ायी जा सकती है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा भी लगाया गया है.
एयरटेल का V-Fiber सुपरफास्ट ब्रॉडबैंड
भारत में रिलायंस जिओ द्वारा इस साल के सितंबर महीने के दौरान फ्री में अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉल की सुविधा दिये जाने के बाद एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड के उपभोक्ताओं को ‘V-Fiber’ के जरिये सुपरफास्ट डाटा सर्विस उपलब्ध करा रही है. कंपनी की यह सेवा यूरोप के नंबर वेक्टरराइजेशन ब्रॉडबैंड तकनीक पर आधारित है. इसकी स्पीड 100एमबीपीएस से अधिक बतायी जा रही है. भारती एयटेल ने अहमदाबाद से इस सेवा की शुरुआत कर दी है.
उत्तर पूर्व और दक्षिण भारत में भी पहुंच रही है रिलायंस जियो
अपने शुरुआती ऑफर में नॉर्थ इंडिया में मोबाइल उपभोक्ताओं को फ्री डाटा और वॉयसकॉल की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने अब दक्षिण और उत्तर पूर्व भारत में भी मोबाइल यूजर्स को फ्री डाटा और वॉयसकॉल की सुविधा देना शुरू कर दिया है. कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, रिलायंस जिओ अब उत्तर पूर्व भारत के असम, मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा आदि में भी यह रिलायंस जिओ की सुविधा उलब्ध करायी जा रही है.