पार्टी की अागामी योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी देने पहुंचे मंत्री सिंह शुक्रवार को जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. नोटबंदी के विरोध में राजद के 28 दिसंबर के बंद पर चुटकी लेते हुए कहा कि लालू जी एक तरफ नोटबंदी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वही दूसरी नीतीश कुमार के साथ होने की बात कर रहे हैं. नोटबंदी को लेकर कांग्रेस के नीति की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व वित्त मंत्री वाइवी चौहान नोटबंदी करना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने यह कह का मना कर दिया था कि आगे चुनाव में भी उतरना है. आंबेडकर भी दस साल पर नोटबंदी करने के पक्ष में थे.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार घोटाला से घिरी हुई थी, जबकि भाजपा नीत एनडीए सरकार उम्मीदों से घिरी है. राहुल गांधी के बयान पर कहा कि भूकंप लाने का दावा करने वाले राहुल जी केजरीवाल का पुराना पुलिंदा खोल रहे हैं. नोटबंदी को लेकर सरकार की तैयारी पर विपक्ष की ओर से सवाल खड़े किये जाने के सवाल पर कहा कि सरकार नोटबंद करने की पूरी तैयारी कर चुकी थी. जनता के हित में कानून में बदलाव हुआ है. मौके पर सांसद अजय निषाद, पूर्व विधायक विनय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, भाजुयमो के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा, तेजनरायण सिंह, प्रो तारण राय, देवांशु किशोर, आदर्श कुमार समेत अन्य नेता उपस्थित थे.