11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिमना रोड: समस्तीपुर का रहने वाला था राजेश, पुलिस ने दो को लिया हिरासत में, बिल्डर के भतीजे की हत्या

जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड संजय पथ में निर्माणाधीन प्रभावती अपार्टमेंट के प्रथम तल्ले में राजेश कुमार दास (27) के सिर पर तेज हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. राजेश कुमार दास डिमना रोड आस्था स्पेश टाउन में रहने वाले बिल्डर दिनेश दास का भतीजा है. राजेश कुमार को घटना के बाद टेंपो से […]

जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड संजय पथ में निर्माणाधीन प्रभावती अपार्टमेंट के प्रथम तल्ले में राजेश कुमार दास (27) के सिर पर तेज हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी.
राजेश कुमार दास डिमना रोड आस्था स्पेश टाउन में रहने वाले बिल्डर दिनेश दास का भतीजा है. राजेश कुमार को घटना के बाद टेंपो से इलाज के लिए पहले एमजीएम और फिर टीएमएच ले जाया गया. रात साढ़े सात बजे टीएमएच में राजेश की मौत हो गयी. घटना शाम चार बजे की है. रात 11 बजे उलीडीह पुलिस ने बिल्डर दिनेश दास को उनके घर से बुलाया और घटना की जानकारी ली. दिनेश ने पुलिस को बताया है कि जमीन विवाद को लेकर रंगदारी नहीं देने पर गौड़ बस्ती निवासी अशोक गौड़, कृष्णा गौड़, राकेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद व सात-आठ अन्य लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने इस संबंध में अशोक व कृष्णा गौड़ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. अशोक, कृष्णा गौड़ व राकेश सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना स्थल पर कौन-कौन मौजूद थे, इसका खुलासा वहां मौजूद लोग कर देंगे. पुलिस ने मामले के लिए घटना स्थल के सामने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाल रही है.
गौड़ की जमीन पर बन रहा है फ्लैट. उलीडीह संजय पथ में प्रभावती अपार्टमेंट का निर्माण जिस जमीन पर हो रहा है. वह जमीन अशोक व कृष्णा गौड़ के नाम से हैं. दोनों भाइयों ने बिल्डर दिनेश दास के साथ एग्रीमेंट पर अपार्टमेंट बनाने के लिए दे दी है. बिल्डर का अपार्टमेंट में 63 प्रतिशत है और जमीन मालिक में दोनों भाइयों का मिलाकर 37 प्रतिशत शेयर है. जमीन पर एग्रीमेंट वर्ष 14 में समाप्त हो गया है, लेकिन बिल्डर ने एक वर्ष यानी वर्ष 2015 तक का समय मांगा था. 2016 बीतने वाला है, लेकिन फ्लैट का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है. इसी को लेकर विवाद चल रहा है, बिल्डर के मुताबिक उससे दो माह पूर्व भी रंगदारी मांगी गयी थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गयी है.
दो माह पूर्व काम की तलाश में अाया था राजेश
बिल्डर दिनेश दास ने बताया कि उनका भतीजा राजेश कुमार दास समस्तीपुर का रहने वाला है. दो माह पूर्व वह काम की तलाश में शहर आया था. राजेश उनके आस्था स्पेश टाउन से अमर 1/3 गैलक्सी फ्लैट के नीचे कमरे में रहता था. बेरोजगार होने की वजह से राजेश उनके प्रभावती अपार्टमेंट में चल रहे फ्लैट के निर्माण कार्य की देखरेख कर रहा था. शुक्रवार को दिन के दो बजे वह घर से साइट के लिए निकला. जहां पेटी ठेकेदार राज किशोर साह, सुपरवाइजर राजा भी थे. जबकि बिल्डर एसडीओ कार्यालय में किसी काम से गये थे. शाम सवा चार बजे उनके मोबाइल फोन पर सरोज सिंह ने फोन कर सूचना दी. इधर, घटना के बाद उन्होंने अपने चालक सुनील कुमार पात्रो को साइट पर भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें