Advertisement
55 कार्टन शराब जब्त, तीन धराये
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव में शुक्रवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 65 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर के समीप विदेशी शराब का एक बड़ा खेप लाया […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव में शुक्रवार की शाम उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 65 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर के समीप विदेशी शराब का एक बड़ा खेप लाया जा रहा है.
उत्पाद विभाग के अजय शंकर सहाय, गुंजेश कुमार, सिद्धार्थ कुमार एवं सशस्त्र बल द्वारा नगर थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी की, जहां विजय सोनार के बथान में बना एक झोंपड़ीनुमा घर से पुलिस छापेमारी कर 35 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. वहीं, भाग रहे एक धंधेबाज राजन कुमार को गिरफ्तार किया गया. दूसरी ओर हरिवंशपुर गांव में ही पुलिस ने जगनारायण राय के बथान में पुलिस छापेमारी कर एक झोंपड़ी में छिपा कर रखी 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. वहीं, भाग रहे दो धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा.
पकड़े गये दोनों धंधेबाज लोदीपुर गांव निवासी श्यामलाल राय एवं बोलत राय बताये जाते हैं. सभी बरामद विदेशी शराब रॉयल स्टेग ब्रांड की थी, जिस पर सेल वनली फॉर हरियाणा लिखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement