25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं आये अधिकारी, पंस की बैठक की गयी स्थगित

मसौढ़ी : स्थानीय डवाकरा भवन में शुक्रवार को प्रखंड पंचायत समिति की आहूत बैठक मुख्य पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण निंदा प्रस्ताव के साथ स्थगित कर देनी पड़ी. इसे लेकर सदस्यों ने हंगामा भी किया. साथ ही इसे पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान करार दिया. इधर, बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी की […]

मसौढ़ी : स्थानीय डवाकरा भवन में शुक्रवार को प्रखंड पंचायत समिति की आहूत बैठक मुख्य पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण निंदा प्रस्ताव के साथ स्थगित कर देनी पड़ी. इसे लेकर सदस्यों ने हंगामा भी किया. साथ ही इसे पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान करार दिया.
इधर, बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी की बैठक की वजह से वे और अन्य पदाधिकारी उसमें शिरकत करने पटना गये हुए थे और इसकी सूचना उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को दे दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक उपप्रमुख कुमारी बबीता सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत हुई, लेकिन बैठक से बीडीओ,सीओ व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य कई पदाधिकारी अनुपस्थित थे.
इसे लेकर समिति के सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और इसे पंचायत प्रतिनिधियों का अपमान करार दिया. उनका आरोप था कि इस बैठक में कई अहम मुद्दे उठाने थे ,लेकिन पदाधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण वे ऐसा नहीं कर सके. बाद में एक निंदा प्रस्ताव पारित कर बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए इससे जिला पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गयी और पंचायत प्रतिनिधि नारे लगाते हुए सदन से निकल गये .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें