10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्याज के पैसे से पांच उपकरणों की खरीद करेगा नगर निगम

निर्णय . ठोस कचरा प्रबंधन के तहत साढ़े आठ करोड़ होंगे खर्च बोर्ड की बैठक में मिलेगी फाइनल स्वीकृति पटना : नगर निगम ठोस कचरा प्रबंधन के तहत बची 8.5 करोड़ की राशि से पांच तरह के सफाई उपकरणों की खरीद करेगा. इसके अलावा 20 यूरिनल भी खरीदे जायेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को नगर निगम […]

निर्णय . ठोस कचरा प्रबंधन के तहत साढ़े आठ करोड़ होंगे खर्च
बोर्ड की बैठक में मिलेगी फाइनल स्वीकृति
पटना : नगर निगम ठोस कचरा प्रबंधन के तहत बची 8.5 करोड़ की राशि से पांच तरह के सफाई उपकरणों की खरीद करेगा. इसके अलावा 20 यूरिनल भी खरीदे जायेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया. निगम को राशि ठोस कचरा प्रबंधन के तहत मिली 23 करोड़ रुपये के बचे ब्याज से मिली है. इसके अलावे बैठक में प्रत्येक वार्डों में पांच-पांच समरसेबल लगाने के लिए लगभग आठ करोड़ की राशि अंचल कार्यालय को जल्द भेजने के निर्देश भी दिये गये.
सरकार के सात निश्चय में से एक पक्की नली-गली योजना के लिए बची 20 लाख की राशि जारी करने और डोर-टू-डाेर कचरा कलेक्शन की निविदा को 28 दिसंबर तक ओपन करने के निर्णय पर भी स्वीकृति दी गयी. बैठक मौर्या लोक स्थित निगम मुख्यालय में मेयर अफजल इमाम की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक, सशक्त स्थायी समिति सदस्य आभा लता, संजीव कुमार व अन्य मौजूद थे.
इन उपकरणों की जायेगी खरीद : नगर निगम ने इस राशि से 17 बड़े हाइवा, 5 टीपर, 2 जेसीबी, 4 बॉबकट, 4 रोड स्वीपिंग मशीन और 20 यूरिनल की खरीद करेगा.
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में स्वीकृति के बाद 28 दिसंबर को होने वाली निगम बोर्ड की बैठक में इस पर फाइनल स्वीकृति मिल जायेगी. नगर निगम अगर इस राशि पर 30 दिसंबर से पहले कोई निर्णय पर नहीं करेगा, तो राशि नगर विकास और आवास विभाग को लौटानी पड़ेगी.
बिहारशरीफ और फुलवारीशरीफ से आयेगी रोड स्वीपिंग मशीन : निगम बिहारशरीफ व फुलवारीशरीफ नगर निकाय से दो रोड स्वीपिंग मशीन ला रही है. नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि एक मशीन कंकड़बाग अंचल को बाइपास व गुरुद्वारा मार्ग की सफाई के लिये दिया जायेगा. वहीं, एक मशीन को नूतन राजधानी अंचल को शहर के फ्लाइओवर व गांधी मैदान के आसपास की सड़कों की सफाई के लिए मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें