भभुआ (कैमूर) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेशुक्रवार को कहा कि राज्य के शिकायत निवारण कानून ने सुशासन को मजबूत किया है क्योंकि करीब छह महीनों में इस तंत्र से 78 हजार से अधिक शिकायतों का निवारण किया गया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में जनवरी, 2017 से मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.
नीतीश कुमार ने अपनी निश्चय यात्रा के तहत कैमूर जिला मुख्यालय में चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार लोेक शिकायत निवारण अधिनियम पांच जून को लागू किया गया था. जिस दिन ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण ने 1974 में ‘‘पूर्ण क्रांति’ की शुरुआत की थी और यह देश में अपनी तरह का एकमात्र कानून है. मुख्यमंत्रीने अपनी सरकार की ओर से लाये गये कानून के प्रभावी परिणाम को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘जून में लागू होने के बाद अल्पावधि में कानून के तहत 1.7 लाख से अधिक शिकायतें दर्ज की गयी. इनमें से 78,662 का निवारण कर दिया गया है.’
ज्ञान बढ़ाने के लिए करें इंटरनेट का इस्तेमाल, फिल्म देखने के लिए नहीं : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में जनवरी, 2017 से मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को इस बात की चेतावनी देते हुए अपील की है कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र इंटरनेट का उपयोग ज्ञानार्जन के लिए करें, न कि उसका दुरुपयोग फिल्म देखने के लिए करें.
इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा की जा रही यह निश्चय यात्रा चुनाव के पहले सरकार के लिए तय किये गये सात निश्चयों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सही मायने में हम इस यात्रा के जरिये राज्य की जमीनी हकीकत को जानने और परखने के लिए निकले हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार राज्य युवकों के विकास के लिए भी कदम उठा चुकी है. इसके लिए बिहार में उद्यम लगाने के लिए सरकार की ओर से विशेष कोष का गठन किया गया है. यहां के युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की ओर से पंचायतों के विकास के लिए पंचायत स्तर पर कई योजनाएं लागू की जा चुकी हैं.
हर घर में शौचालय के निर्माण केनिश्चय काे हर सूरत में पूरा करेगी सरकार : मुख्यमंत्री
निश्चय यात्रा के पांचवें चरण के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हर घरमें शौचालय के निर्माण के निश्चय को सरकार हर सूरत में पूरा करेगी और इस दिशा में सरकार की ओर सार्थक कदम भी उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा निकट भविष्य में बिहार के हर घर में शौचालय और बिजली होंगे. इसके साथ ही हर गांव की गली-नाली पक्की होगी, उन्होंने कहा कि हर घर में बिजली होगी और अब सूबे में हर घर जल की योजना पूरी होगी.
चेतना सभा में मंच साझा करने वालों में विधानपरिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह और कई मंत्री शामिल थे. इन मंत्रियों में जय कुमार सिंह, संतोष निराला, राज्य पुलिस प्रमुख पीके ठाकुर, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा तथा तीन सहयोगी पार्टियों जदयू, राजद और कांग्रेस के जिला इकाई प्रमुख शामिल थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिणामों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘यह जनता के दरबार में मुख्यमंत्री का अगला कदम है. जिसे उन्होंने 2005 में सत्ता संभालने के बाद 10 वर्षों से आयोजित कर रहे हैं.’