बांदा : उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बदौसा क्षेत्र में एक नशेड़ी ने ऐसे वाक्ये को अंजाम दिया जिससे मानवता शर्मसार हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे के आदी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर पहले हत्या कर दी जब इसके बाद भी उसका मन नहीं मना तो उसने शव को जला दिया.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पौहार गांव के जमुनिहा पुरवा मजरे का निवासी शराब का आदी लाल सिंह (35) ने कल रात नशे की हालत में अपनी पत्नी प्रीति (30) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और घर में ही रखे पुआल से शव को ढककर आग लगा दी.
उन्होंने बताया कि आरोपी के भाई नवाब सिंह की सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने प्रीति के अधजले शव को कब्जे में लेकर पति लाल सिंह को हिरासत में ले लिया है. शव जलाते वक्त लाल सिंह खुद भी झुलस गया और पुलिस हिरासत में उसका इलाज जिले की सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.