हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने को लेकर शुक्रवार को दो गुटों में हिसंक झड़प हो गयी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को फूंक दिया, तो सड़क को जाम कर दिया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने मुख्य सड़क से पशुओं का मांस लेकर जा रहे चार लोगों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई कर दी और उनकी दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया. आलम यह कि अवैध बूचड़खाने को लेकर हुई इस हिंसक झड़प की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया. स्थिति को भांपते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने को लेकर दो टोले के लोगों में हिंसक झड़प हो गयी. गांव की मुख्य सड़क से पशुओं का मांस लेकर जा रहे लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर धुनाई कर दी. इसके बाद उन लोगों ने उनकी बाइक्स को भी आग के हवाले कर दिया. सूत्रों का कहना है कि इस झड़प की खबर पाकर जब गोरौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने यहां के थानाध्यक्ष के साथ भी धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर वैशाली की जिलाधिकारी रचना पाटिल और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार हुसैना गांव पहुंच गये. उन्होंने दोनों गुटों के प्रतिनिधियों को बुलाकर बैठक की और उनसे शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की.