नयी दिल्ली : दिल्ली की टी एंड टी लॉ फर्म के मालिक रोहित टंडन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी. टंडन को ईडी ने नोटिस भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता के मशहूर व्यापारी पारसमल लोढ़ा की गिरफ्तारी कल हुई है जिसके बाद से जारी जांच में रोहित टंडन समेत कई कारोबारियों का नाम सामने आया है. आयकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट में टंडन पर मनी लॉंड्रिंग का शक भी जताया है.
खबर है कि रोहित टंडन से शुक्रवार को ईडी दफ्तर में पूछताछ की जाएगी. ईडी को शक है कि टंडन ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद कई लोगों के कालेधन को सफेद करने में मदद की थी. वहीं ईडी ने टंडन पर मनी लॉंड्रिंग का भी अंदेशा जताया है. कारोबारी पारसमल लोढ़ा से पूछताछ में रोहित टंडन का नाम सामने आया था.
ईडी ने रोहित टंडन के मोबाइल से व्हाट्सएप को खंगाला और कई लोगों से बातचीत का ब्योरा भी बरामद किया है.
इधर, ईडी की जांच में रोहित समेत कई बड़े कारोबारियों का नाम आया है. ईडी जल्द सभी कारोबारियों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को साकेत कोर्ट ने अब तक रोहित टंडन की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से ईडी को फटकारा था.
गौरतलब है कि 6 अक्टूबर को आयकर विभाग ने रोहित टंडन की दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित टी एंड टी लॉ फर्म पर छापेमारी की थी और करोड़ों रुपये बरामद किए थे. जांच टीम ने छापा मारकर करीब 13.65 करोड़ रुपये बरामद किए थे.
ईडी के अधिकारियों की माने तो जांच में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं.