11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आचार संहिता की आहट से घबराये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव: हड़बड़ी में किया जा रहा लोकार्पण

!!राजेंद्र कुमार!! लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजकल बहुत व्यस्त हैं. वह रोज ही करोड़ों की लागतवाली तमाम ऐसी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा रहे हैं, जो अधूरी हैं. मुख्यमंत्री को भरोसा है कि वह मेगा परियोजनाओं के बल पर फिर से सत्ता संभालेंगे. अखिलेश कहते हैं कि जो काम करता है, जनता […]

!!राजेंद्र कुमार!!

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजकल बहुत व्यस्त हैं. वह रोज ही करोड़ों की लागतवाली तमाम ऐसी परियोजनाओं को हरी झंडी दिखा रहे हैं, जो अधूरी हैं. मुख्यमंत्री को भरोसा है कि वह मेगा परियोजनाओं के बल पर फिर से सत्ता संभालेंगे. अखिलेश कहते हैं कि जो काम करता है, जनता उस पर भरोसा करती है. हमने यूपी को मेट्रो सहित तमाम मेगा परियोजनाएं दी हैं. अब जनता की बारी है फिलहाल जनता अखिलेश के भरोसे का क्या रिजल्ट देगी? दो महीनों में मुख्यमंत्री एक दर्जन से अधिक परियोजनाओं का उदघाटन कर चुके हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री ने लखनऊ में छह घंटों के दौरान 5,500 करोड़ की लागतवाली परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्हीं में से एक लखनऊ मेट्रो भी है. एक दिसंबर को सीएम ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो की पहली परीक्षण ट्रेन रवाना किया. उनके पिता और सपा मुखिया भी मौजूद थे.

उनकी छत्र छाया में यूपी देश का पहला राज्य बना जहां तीन शहरों में मेट्रो चल रही है. गाजियाबाद और नोएडा में मेट्रो पहले से ही रही है. लखनऊ मेट्रो का उदघाटन अगले साल मार्च में होना था, लेकिन आचार संहिता लागू होने से पहले ही सीएम ने उदघाटन का फैसला किया. आनन फानन में मेट्रो के पहले परीक्षण ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी. हालांकि मेट्रो का परिचालन फिलहाल मार्च तक ही संभव है, क्योंकि अभी कई काम अधूरे हैं. पहले फेज में साढ़े 23 किमी का मेट्रो ट्रैक बनना है, पर उदघाटन करने के लिए आठ किमी का ट्रैक तैयार किया गया. आगे का काम अभी हुआ ही नहीं है. सीएम ने 302 किमी के एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया. यह भी अधूरी है. सड़क व फ्लाई ओवर कई जगहों पर बन रहे हैं. विधानसभा के सामने मुख्यमंत्री सचिवालय के लोकभवन का उदघाटन किया. 650 करोड़ से बने लोकभवन में तीन ब्लॉक में से अभी सिर्फ एक ब्लॉक ही पूरा तरह से तैयार हो सका है.

कुछ ही महीनों में मिल जायेगी जनता को सुविधा

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन जेपी इंटरनेशनल सेंटर में सवीमिंग पुल का लोकार्पण करते हुए कहा कि इनमें से अधिकांश विकास परियोजनाएं कुछ ही महीनों में पूरी होकर जनता के लिए उपलब्ध हो जायेगी. मगर तब तक चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. सरकार उनका लोकार्पण नहीं कर पायेगी. हम इन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण इस लिए कर रहे कि लोगों को याद रहे कि हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए कितनी प्रतिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें