10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन के बाद रसातल में गया बिहार : नित्यानंद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद ने अभिनंदन समारोह में कहा नीतीश के सात निश्चयों में हत्या, लूट, डकैती शामिल हिसुआ : लालू-नीतीश के गंठबंधन के बाद बिहार रसातल में चला गया. कहां था बिहार और कहां चला गया, यह दर्ज जनता के दिलों में है. नीतीश के सात निश्चयों में हत्या, लूट, डकैती, भ्रष्टाचार आदि शामिल […]

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद ने अभिनंदन समारोह में कहा
नीतीश के सात निश्चयों में हत्या, लूट, डकैती शामिल
हिसुआ : लालू-नीतीश के गंठबंधन के बाद बिहार रसातल में चला गया. कहां था बिहार और कहां चला गया, यह दर्ज जनता के दिलों में है. नीतीश के सात निश्चयों में हत्या, लूट, डकैती, भ्रष्टाचार आदि शामिल है. आज वे बिहार को क्या दे रहे हैं? माल महाराज केंद्र का है और वे मिर्जा बन कर होली खेल रहे हैं. लालू परिवारवाद के मसीहा हैं, तो नीतीश वचन तोड़ने वाले.
ये बातें भाजपा प्रदेश नित्यानंद राय ने गुरुवार को हिसुआ में कहीं. विश्वशांति चौक पर उनका अभिनंदन सभा का आयोजन था. उन्होंने कहा कि केंद्र के पैसों का खर्च सरकार कर नहीं पाती. हमारे भरोसे ही प्रदेश चलता है. केंद्र की 71 योजनाएं चल रही है. लेकिन उसका भी कार्यान्वयन ठीक से नहीं हो पाता. नीतीश ने वचन दिया था कि वे कभी लालू से हाथ नहीं मिलायेंगे, लेकिन आज गला मिल कर गंठबंधन की सरकार बना ली.
लालू अलग प्रदेश को खींच रहे हैं और नीतीश अलग, इसमें जनता को क्षति हो रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का मसीहा बताया और सोते-बैठते केवल गरीबों के लिए ही सोचते रहने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में जनता लालू व नीतीश को जवाब देगी. बिहार की 40 की 40 सीटें भाजपा को मिलेगी. यह आप के हवाले से में प्रधानमंत्री को आश्वत करता हूं.
2020 के बिहार चुनाव में भाजपा परचम लहरायेगी और उसी की सरकार बनेगी. स्थानीय विधायक अनिल सिंह ने कहा हम हिसुआ की धरती पर प्रदेश के कर्मठ व लगनशील अध्यक्ष का अभिनंदन कर धन्य-धन्य हूं. हिसुआ विधानसभा का जन-जन इनका स्वागत व अभिनंदन करता है. इनके नेतृत्व में भाजपा की प्रगति होगी और हम हिसुआ के कार्यकर्त्ता इन्हें भरपूर सहयोग करेंगे. वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, लोजपा के जिला अध्यक्ष अजीत यादव, मोहम्मद कामरान, सांसद प्रतिनिधि बिट्टू शर्मा, जिला पार्षद अध्यक्ष पुष्पा देवी आदि ने भी मंच को संबोधित किया.
खुली जीप में मेन रोड भ्रमण: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हिसुआ व तुंगी में जम कर स्वागत और अभिनंदन हुआ. हिसुआ विश्वशांति चौक पर उन्हें ढोल-बाजे और फूलमाला से स्वागत हुआ.
मंच पर संबोधन के बाद खुली जीप में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधायक अनिल सिंह, अरुणा सिंह व अन्य मेन रोड में निकले. पीछे से कार्यकर्ताओं का हुजुम था. विश्वशांति चौक पर सभा रखने की वजह से चारों पथों में काफी जाम लग गया था. वाहनों की लंबी कतारें खड़ी थी. स्थानीय प्रशासन को नियंत्रण के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें