मुंगेर : जिला प्रशासन के निर्णय का मुंगेर में अतिक्रमणकारियों पर गहरा प्रभाव डालेगा. क्योंकि प्रशासन ने महज दो मार्ग से ही अतिक्रमण हटाने के बाद अपने अभियान पर विराम लगा दिया. जबकि शहर की अधिकांश सड़कें आज भी अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. वैसे पूर्व से भी यह कयास लगा जा रहा था कि कोतवाली थाना से गुलजार पोखर होते हुए नीलम चौक तक अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को मुश्किलें आयेगी.
क्योंकि इससे पूर्व जब मुंगेर में अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारंभ किया गया था तो इसी मार्ग में प्रशासन के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी थी और अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन पर पथराव किया था. उस घटना के बाद ही अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोक दिया गया था. लगभग सात वर्ष बाद शहर में पुन: अतिक्रमण हटाओ अभियान तो प्रारंभ किया गया. किंतु दो ही दिनों में उस पर ब्रेक लग गया.