11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों का हक मार रही सरकार

अभियान. ‘हक एवं माटी बचाव यात्रा’ में झाविमो सुप्रीमो ने कहा रघुवर सरकार बाहरियों व उद्योगपतियों के हित में कर रही काम किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं सस्ते दाम पर किसान धान बेचने को हैं विवश सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में लोगों से आंदोलन में भाग लेने की अपील सरैयाहाट : […]

अभियान. ‘हक एवं माटी बचाव यात्रा’ में झाविमो सुप्रीमो ने कहा

रघुवर सरकार बाहरियों व उद्योगपतियों के हित में कर रही काम
किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं
सस्ते दाम पर किसान धान बेचने को हैं विवश
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में लोगों से आंदोलन में भाग लेने की अपील
सरैयाहाट : जेवीएम द्वारा सरैयाहाट के हाई स्कूल मैदान व नोनीहाट डाकबंगला परिसर में हक एवं माटी बचाव यात्रा अभियान के तहत सभा आयोजित की गयी, जिसे संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह जेवीएम के केन्द्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एसपीटी-सीएनटी एक्ट में छेड़छाड़ कर रघुवर सरकार झारखंडवासियों का हक व अधिकार मारना चाहती है. खुद बाहरी रहने की वजह से उन्हें यहां के लोगों की नहीं, बाहरियों की चिंता है और अगर उन्हें किसी की चिंता है तो सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों की. सरकार ने किसानों को बहलाने के लिए धान की खरीदारी की कीमत की घोषणा कर दी पर आज तक किसी जिले में यह लागू नहीं की गयी.
एक छटांक धान नहीं खरीदा गया. मजबूर होकर किसान सस्ते दाम में धान बेचने को मजबूर हैं. स्थानीय नीति जिस अनुसार से बनाया गया है, उससे यहां बेरोजगारों की नौकरी हाथ से निकल रहा है. तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में बाहरी की नियुक्ति हो रही है. कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट यहां के लोगों के हित में बनाया गया था. जिसमें छेड़छाड़ कर सरकार झारखंड को बरबाद कर रही है. श्री मरांडी ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन के विरोध में लोगों से झाविमो द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन में भाग लेने की अपील की. मौके पर स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यहां की सरकार को अपना निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. यह सरकार सभी बाहरी लोगो को झारखंड में लाना चाहती है. कहा कि सरैयाहाट प्रखंड में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन बर्षों से लंबित है. किसी का पेंशन स्वीकृत तो हो गया है पर कई महीनों से पैसा नहीं मिल रहा. अस्पताल में चिकित्सक नहीं आते. सभा को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की एवं पार्टी के अन्य केंद्रीय नेताओं ने भी संबोधित किया. मौके पर रामदिवस जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव व जयकांत यादव, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह विट्टू आदि मौजूद थे.
मंच से लोगों को संबोधित करते झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व मंचासीन विधायक प्रदीप यादव एवं अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें