17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीरी हवा से होगी कंपानेवाली ठंड

भागलपुर/सबौर : ठंड फिर बढ़ेगी. रात से ज्यादा दिन का तापमान गिरेगा. मौसम विभाग की माने तो सर्द रात के साथ ठिठुरन भरे दिन 24 दिसंबर से शुरू हो जायेगा. कश्मीर से आनेवाली सर्द पछुआ हवाओं से कुछ दिनों तक हाड़ कंपानेवाली ठंड रहेगी. गुरुवार की सुबह से ही सूरज देव ने अपनी चमक बिखेरनी […]

भागलपुर/सबौर : ठंड फिर बढ़ेगी. रात से ज्यादा दिन का तापमान गिरेगा. मौसम विभाग की माने तो सर्द रात के साथ ठिठुरन भरे दिन 24 दिसंबर से शुरू हो जायेगा. कश्मीर से आनेवाली सर्द पछुआ हवाओं से कुछ दिनों तक हाड़ कंपानेवाली ठंड रहेगी. गुरुवार की सुबह से ही सूरज देव ने अपनी चमक बिखेरनी शुरू कर दी थी. हालांकि दिन के तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट ने यह बता दिया कि एक-दो दिन में मौसम के तेवर में तब्दीली आयेगी. गुरुवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

हवा में नमी बरकरार : हवाओं में नमी बढ़ने के कारण गुरुवार को 1.8 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से बही दक्षिण-पश्चिमी हवाओं ने दिन ढलने के बाद सिहरन पैदा कर दी. गुरुवार को आर्द्रता 95 प्रतिशत रही.
हवाओं की स्पीड होगी दोगुनी, दिन का पारा भी गिरेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में बर्फबारी एवं बारिश हो रही है. वर्तमान में हवाओं की स्पीड एक से डेढ़ किमी के बीच है. दक्षिण-पश्चिमी हवाएं दो दिन में और तेज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें