19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योति फेलोशिप योजना के तहत 217 विद्यार्थी चयनित

217 एससी-एसटी विद्यार्थियों के बीच 10 लाख 79 हजार 500 रुपये वितरित बड़बिल : टाटा स्टील की ज्योति फेलोशिप योजना के तहत जोड़ा प्रखंड के 217 चयनित योग्य छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गयी. कंपनी ने ज्योति फेलोशिप 2016 का आयोजन जोड़ा स्थित वेस्ट क्लब तथा जलहरी गांव में बुधवार तथा गुरुवार को आयोजित किया […]

217 एससी-एसटी विद्यार्थियों के बीच 10 लाख 79 हजार 500 रुपये वितरित

बड़बिल : टाटा स्टील की ज्योति फेलोशिप योजना के तहत जोड़ा प्रखंड के 217 चयनित योग्य छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गयी. कंपनी ने ज्योति फेलोशिप 2016 का आयोजन जोड़ा स्थित वेस्ट क्लब तथा जलहरी गांव में बुधवार तथा गुरुवार को आयोजित किया गया.जिसमें चयनित योग्य एससी एसटी छात्र छात्राओं को कुल 10 लाख 79 हज़ार पांच सौ रुपये छात्रवृत्ति के साथ पढ़ने के लिए छोटा टेबल व सोलर लाइट प्रदान किया गया. छात्रवृत्ति पानेवालों सभी आठवी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी हैं.
इस दौरान कार्यक्रम में टाटा स्टील के जोड़ा प्रमुख मुकेश रंजन,खड्बंद प्रमुख शिरीष शेखर, टीएसआरडीएस जोड़ा प्रमुख सत्यनारायण नंदा के अलावा जलहरी के सरपंच,जोड़ा नगर पार्षद, स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. ज्योति फेलोशिप योजना के तहत जोड़ा प्रखंड में 6 वर्षों में कुल 1330 जरुरत मंद छात्रों को छात्रवृत्ति दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें