गया: कसिल्ली में बनाये गये जलमीनार का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है, लेकिन इससे पानी रिसने के कारण इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है. पानी रिसने से गुस्साये स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के कर्मचारी को घेर कर हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे ठेकेदार ने किसी तरह समझा कर मामले को शांत कराया. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि टंकी बनाते वक्त ही उन्होंने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाया था, जो आज सच साबित हुआ.
स्थानीय लोगों का कहना है कि टंकी से पानी की सप्लाइ के लिए जहां पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है, जहां एक भी घर नहीं है. ठेकेदार अवधेश कुमार सिंह ने लोगों को बताया कि नगर निगम की ओर से मिले आदेश के अनुसार ही पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है. इसके बाद भी अगर अधिकारी आबादी वाले इलाके में पाइपलाइन के विस्तार का आदेश देते हैं, तो पाइप बिछायी जायेगी.
ठेकेदार ने यह भी कहा कि टंकी की जांच की होगी और गड़बड़ी मिलने पर इसमें सुधार की जायेगी.लोगों के हंगामे को देखते हुए जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आबादी वाले इलाके में पाइप बिछाने का आदेश ठेकेदार को दिया. लोगों ने यह भी शिकायत की कि पाइप बिछाने के क्रम में करसिल्ली का रोड व नाली खोद दिये गये हैं. नाली खोदे जाने के कारण पानी रोड पर बह रहा है, लेकिन नाली बनाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है.