11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद केजरीवाल से खास बातचीत: मोदी-राहुल में डील, वाड्रा को तुम बचाओ, हम तुमको

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी की रैली में शामिल होने रांची पहुंचे थे़ केजरीवाल ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रखा है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले कर रहे है़ं भ्रष्टाचार के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया है़ नरेंद्र मोदी और राहुल […]

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी की रैली में शामिल होने रांची पहुंचे थे़ केजरीवाल ने नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रखा है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमले कर रहे है़ं भ्रष्टाचार के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया है़ नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच तुकबंदी चलने की बात कह रहे है़ं कांग्रेस-भाजपा को कटघरे में खड़ा करनेवाले मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रभात खबर के ब्यूरो प्रमुख आनंद मोहन से विशेष बातचीत की़ प्रस्तुत है दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ बातचीत.
एक्टिविस्ट अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री रूप में अरविंद केजरीवाल किस भूमिका में अपने को सहज मानते हैंं?
सीएम के रूप में भी आज एक्टिविस्ट ही हू़ं मुख्यमंत्री बनने के बाद ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है़ आज भी हर चीज केंद्र से लड़ कर ही लेना पड़ता है़ जनता के लिए आज भी लड़ ही रहा हू़ं दिल्ली में बिजली के दाम आधे किये, तो भी लड़ना ही पड़ा़ दिल्ली में सबसे महंगी बिजली मिल रही थी़ पानी फ्री किया, तो भी केंद्र से लड़ना ही पड़ा़ 263 जगहों पर पानी पहुंचाया़ दिल्ली में पारा शिक्षकों के वेतन 34 हजार कर दिये है़ं झारखंड में अब भी इनको सात-आठ हजार रुपये मिलते है़ं कुछ लोग हमसे मिलने भी आये थे़ अपनी पीड़ा बता रहे थे़.
दिल्ली में 70 में से 67 सीटें आप ने जीती, सबको चौंकाया़ दिल्ली तो जीत गये, लेकिन अपने साथियों को नहीं जीत पाये़ योगेंद्र यादव, मयंक गांधी, प्रशांत भूषण, डॉ आनंद कुमार जैसे आंदोलनकारी छोड़ कर चले गये?
तकलीफ तो होती है़ हमने साथ काम किया था, छोड़ कर चले गये़ पर उम्मीद है कि एक मुकाम आयेगा, जब मनभेद खत्म होगा़
आंदोलन के सहयोगियों के छोड़ कर जाने की वजह कहीं सत्ता मिलना तो नहीं?
नही़ं, एकदम नही़ं मयंक गांधी तो चुनाव से पहले चले गये थे़ अच्छे लोग थे, जो छोड़ कर गये है़ं
आपका बयान आया था, मोदी आपकी हत्या करा सकते है़ं आखिर आपसे मोदी को क्या परेशानी?
हां हमने कहा था़ अगस्त में मैंने बयान दिया था़ एक के बाद एक हमारे लोगों पर केस थोपे जा रहे थे़ हमारे 15 एमएलए पर झूठे मुकदमे किये गये. दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही थी़ मेरे लोगों पर आरोप लगते हैं, तो मैं उसे पर्सनली देखता हू़ं सारे कागजात मैं देखता हू़ं आरोप सही पाया, तो कार्रवाई भी करता हू़ं मैंने अपने तीन मंत्रियों को कैबिनेट से निकाला है़ मेरे ऊपर झूठे केस लादे जा रहे थे, मुझे धमकियां मिल रही थी़ एक मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही थी़ यह सब कुछ ऊंचे लोगों के इशारे के बिना नहीं हो सकता है़
भ्रष्टाचार, कालाधन को लेकर आंदोलन किया़ इस मुद्दे पर दिल्ली में सरकार बनायी़ दिल्ली में भ्रष्टाचार पर कितना लगाम लगा?
मैं जैसे ही शासन में आया, भ्रष्टाचार खत्म हो गया था़ घूस लेनेवालों के बीच हड़कंप था़ भ्रष्ट लोग भयभीत (टेरर) थे़ 49 दिन में मैंने 32 अफसरों को जेल भेजा़ मुकेश अंबानी पर नामजद प्राथमिकी करायी. शीला दीक्षित पर तीन-तीन एफआइआर हुए़ मेरे एंटी करप्शन बिल्डिंग पर केंद्र सरकार ने पारा मिलिट्री भेज दिये़ उसे बंद करा दिया़ एंटी करप्शन बिल्डिंग अब केंद्र सरकार के अधीन है़.
पंजाब चुनाव को लेकर आप खुद और आपकी पार्टी ने उम्मीदें बांध रखी है़ं चंडीगढ़ में निकाय के चुनाव हुए़ चुनाव नोटबंदी के बाद हुए थे़.

भाजपा और अकाली दल की जीत हुई़ इस चुनाव के बाद पंजाब चुनाव मुश्किल नहीं लग रहा?

पंजाब चुनाव को लेकर आशावान हू़ं चंडीगढ़ में हुए चुनाव के बाद कांग्रेस को सोचना चाहिए, हमें नही़ं कांग्रेस अब भी समझे कि वह भाजपा के साथ लड़ाई में कहीं नहीं है़ कांग्रेस मरी हुई पार्टी है़ पंजाब में भाजपा कोई फैक्टर नहीं है़ वह वहां कहीं नहीं है़ हमारी लड़ाई अकाली दल के साथ है़ अकाली दल को लेकर लोग नाराज है़ं.
पंजाब में चेहरा कौन होगा़ कुछ लोग कह रहे हैं कि आपको आगे कर चुनाव लड़ेंगे़ दिल्ली छोड़ पंजाब संभालने की योजना है क्या?
सीएम के बारे में अभी नहीं सोचा है़ वहां पार्टी चुनाव लड़ेगी़ जनता हमारा चुनाव लड़ती है़ जनता चुनाव नहीं लड़ती, तो कोई 67 सीट नहीं जीत सकता है़ पंजाब में भी आप पार्टी और झाड़ू चुनाव लड़ेगा़ कौन चेहरा होगा, अभी नहीं सोचा़.
नोटबंदी से क्या परेशानी है़ मोदी कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है?
नोटबंदी से भ्रष्टाचार बढ़ा है़ भ्रष्टाचार एक पैसा कम नहीं हुआ़ दो-दो हजार के नोट पकड़े जा रहे है़ं भ्रष्टाचार में बैंक और आइटी के लोग शामिल हो गये है़ं भ्रष्टाचार का 50 प्रतिशत पैसे बाहर चला गया है़ नोटबंदी में भ्रष्टाचार का रैकेट चल रहा है़ नोटबंदी आठ लाख करोड़ का घोटाला है़ उद्योगपतियों के एनपीए माफ करने के लिए नोटबंदी की गयी है़ मोदी सरकार ने एक लाख 14 हजार करोड़ रुपये बड़े लोगों के माफ कर दिये़ सरकार कहती है कि कांग्रेस भी करती थी़ कांग्रेस करती थी, तो इसलिए ही लोगों ने लात मार दिये़ कांग्रेस ने 10 वर्षों में एक लाख करोड़ माफ किये थे़ मोदी सरकार ने बिड़ला और सहारा की जांच रोकी़ मैं भी नौकरी में था़ मेरे संपर्क आइटी के लोगों से है़ं बताया गया कि कई लोगों का तबादला कर दिया गया़ मैं एक बात बोल रहा हू़ं 2013 में बिड़ला के यहां छापा पड़ा़ यूपीए की सरकार थी़ तब राहुल गांधी ने क्यों नहीं बोला था़ मैं तो शुरू से बोलता रहा़ मीडिया नहीं छापता था़ मुझसे कागज मांगे जाते थे़ रेड में 25 करोड़ लेन-देन की बात सामने आयी थी़ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने थे़ उस समय भी राहुल गांधी बोलते, तो देश के लोग जानते़ तब कांग्रेस और भाजपा में डील हो गयी थी़ उस समय कांग्रेस की क्या मजबूरी थी, बताना चाहिए था़ दरअसल डील थी कि वाड्रा को तुम बचा लेना, हम तुमको़ कांग्रेस और भाजपा मियां-बीवी है़ं तबले पर जिस तरह जुगलबंदी चलती है, वैसी मोदी और राहुल के बीच चल रही है़.
अच्छा चलिये, कुछ पर्सनल़ आपकी खांसी ठीक हो गयी?
हां, अब तो ठीक हो गयी़ बिल्कुल ठीक हू़ं
खबर आयी थी कि आपकी जीभ लंबी थी़ सोशल मीडिया पर भी चला कि इसलिए मोदी के खिलाफ बोलते है?
हंसते हुए, नहीं, नहीं ऐसी बात नहीं है़ गले में इंटरनल प्रॉब्लम था़ ऐसा कुछ नहीं था़
सोशल मीडिया पर आपको और राहुल को लेकर काफी जोक्स आते है़ं आप तक पहुंचती है़ बुरा नहीं लगता़ आपकी पार्टी सोशल मीडिया पर विरोधियों से पिछड़ रही है?
मेरे कई कार्टून बनते है़ं मेरे तक आते है़ं मैं भी मजे लेता हूं, सोशल मीडिया पर उनके यहां बहुत पेड लोग है़ं हमारे पास वॉलियेंटर्स है़ं हमारे पास उनके जितना पैसा नहीं है़ं उनके पास प्रोफेशनल लोग है़ं हम नहीं रख सकते़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें