14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहारा-बिड़ला से मोदी ने पैसे खाये तो माल्या से भी खाये होंगे : केजरीवाल

रांची : नोटबंदी से कालाधन खत्म नहीं होगा. पीएम ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें अपने अमीर साथियों का कर्ज माफ करना था.अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर बिरला व सहारा घराने से पैसे लेेने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि क्या उन्होंने माल्या से पैसे नहीं खाये होंगे.आम आदमी पार्टी के संयोजक […]

रांची : नोटबंदी से कालाधन खत्म नहीं होगा. पीएम ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें अपने अमीर साथियों का कर्ज माफ करना था.अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर बिरला व सहारा घराने से पैसे लेेने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि क्या उन्होंने माल्या से पैसे नहीं खाये होंगे.आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रांची के हरमू मैदान में एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नोटबंदी का विरोध किया.केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, यह फैसला कालाधन खत्म करने के लिए नहीं लिया गया बल्कि यह आठ लाख करोड़ रुपये का घोटाला है. पीएम ने अपने दोस्तों के कर्ज माफ करने के लिए यह फैसला लिया है.

केजरीवाल ने कहा, एक बार भी उनसे जबरन वसूली की कोशिश नहीं हुई. लोन की वजह से बैंकों में राशि खत्म हो गयी तो नोटबंदी का फैसला लिया गया.अमित शाह और मोदी जी ने मीटिंग की इसके बाद यह फैसला उन्होंने बीजेपी और अपने अमीर दोस्तों को बता दिया. उनके दोस्तों औऱ पार्टी के नेताओं ने ज़मीन और सोने में अपना कालाधन निवेश कर दिया. नोटबंदी की मार पड़ी आम लोगों पर. अगर कालाधन खत्म करना है तो 648 स्विस बैंक में खाते रखने वालों को जेल में डालो इससे कालाधन खत्म होगा नोटबंदी से नहीं.
केजरीवाल ने इस सभा से एक बार फिर प्रधानमंत्री पर पैसे लेने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने आरोप दोहराते हुए कहा, बिड़ला के यहां 2013 में आयकर विभाग का छापा पड़ा. वहां से जो दस्तावेज मिले उसके 17 नंबर पेज पर मोदी जी का नाम लिखा है उसमें 25 करोड़ गुजरात के सीएम को देने की चर्चा है. यह भी लिखा है कि अभी 12 करोड़ दिए हैं बाकी का पैसा देना है. इतना ही नहीं 2014 को सहारा के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा. वहां से 130 करोड़ कैश के साथ कुछ कागज मिले. केजरीवाल ने कहा, ये कागज मेरे पास भी हैं. उसमे लिखा है रिश्वत दी गयी. सारी चीजें लिखी है लेकिन कभी जाँच नहीं कराई गयी. मोदी ने सहारा और बिड़ला से पैसे खाये. तो क्या माल्या से नहीं खाये होंगे ज़रूर खाये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें