16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विन को मिली दोहरी खुशी, चुने गये ‘क्रिकेटर आफ द ईयर’, हासिल किया सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी

दुबई : रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में आज दोहरी खुशी मिली तथा जहां उन्होंने आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर बनने के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी हासिल की वहीं उन्हें आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया. यह आफ स्पिनर सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी हासिल करने वाला तीसरा भारतीय और ओवरआल […]

दुबई : रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी वार्षिक पुरस्कारों में आज दोहरी खुशी मिली तथा जहां उन्होंने आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर बनने के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी हासिल की वहीं उन्हें आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया. यह आफ स्पिनर सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी हासिल करने वाला तीसरा भारतीय और ओवरआल 12वां खिलाडी बन गया है. अश्विन से पहले भारतीयों में राहुल द्रविड ( 2004 ) और सचिन तेंदुलकर ( 2010 ) यह सम्मान हासिल कर चुके हैं.

सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी हासिल करने वाले अन्य खिलाडियों में एंड्रयू फ्लिंटाफ और जाक कैलिस ( संयुक्त विजेता 2005 ), रिकी पोंटिंग ( 2006 और 2007 ), शिवनारायण चंद्रपाल ( 2008 ), मिशेल जानसन ( 2009 और 2014 ), जोनाथन ट्राट ( 2011 ), कुमार संगकारा ( 2012 ) माइकल क्लार्क ( 2013 ) और स्टीव स्मिथ ( 2015 ) शामिल हैं. अश्विन को आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया. वह द्रविड ( 2004 ) के बाद दूसरे भारतीय खिलाडी हैं जिन्हें एक साल में दो दोनों प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले. कैलिस ( 2005 ), पोंटिंग ( 2006 ), संगकारा ( 2012 ), क्लार्क ( 2013 ), जानसन ( 2014 ) और स्मिथ ( 2015 ) अन्य खिलाडी हैं जिन्होंने एक साल में ये दोनों पुरस्कार हासिल किये.

अश्विन ने 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 के वोटिंग पीरियड के दौरान आठ टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिये और 336 रन बनये. अश्विन ने इस बीच 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी 27 विकेट लिये. अश्विन 2015 के आखिर में दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज थे और 2016 में भी वह दो बार इस पोजीशन पर पहुंचे. वह अब भी विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं.

अश्विन ने दो प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने से मैं बहुत खुश हूं. आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर बनकर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड जैसे दिग्गजों के नक्शेकदम पर चलना बहुत अच्छा अहसास है. इसके साथ वर्ष का आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर बनना सोने पे सुहागा जैसा है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यह जो महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की उसके लिए कई लोगों का आभार व्यक्त करता हूं.

पिछले दो साल बेहतरीन रहे लेकिन यह साल तो विशिष्ट रहा. मैंने जिस तरह से गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तथा अपनी भूमिका निभायी वह ध्यान देने योग्य है. जहां तक मेरा संबंध है तो मेरे लिये सबसे अधिक महत्वपूर्ण वे लोग हैं जिनका मेरी सफलता में हाथ रहा है. ‘ अश्विन ने कहा, ‘‘मैं यह पुरस्कार अपने परिवार को समर्पित करता हूं. मैं आईसीसी और विशेषकर अपने साथियों का आभार व्यक्त करता हूं. मैं टीम की सफलता के लिये सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद हम बदलाव के दौर से गुजरे.

एक युवा ( टेस्ट ) कप्तान ( विराट कोहली) ने कमान संभाली और हम सही राह पर आगे बढे और अब हमारे पास एक नई टीम है. ‘ आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने भी अश्विन को इस बेजोड सत्र के लिये बधाई दी. रिचर्डसन ने कहा, ‘‘यह अश्विन के लिये यादगार दौर रहा जिसमें उन्होंने लगातार आलराउंड और मैच विजेता प्रदर्शन किया और यह सब खिलाडियों की रैकिंग में साफ नजर आता है. उन्हें अपनी पीढी के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में गिना जाना युक्तिसंगत है. ‘

उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर और आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर दोनों पुरस्कार जीतना बहुत बडी उपलब्धि है. अश्विन का प्रदर्शन सारी कहानी बयां करता है और वह इन सम्मानों का सही हकदार था. मैं आईसीसी की तरफ से उन्हें बधाई देता हूं. ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें