13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा का नाम पूरे विश्व में रोशन करें

सिमडेगा : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राष्ट्रीय स्तरीय अंडर 17 महिला हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर लौटी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. स्वर्ण पदक जीतने वाली झारखंड की टीम में 18 में से 16 खिलाड़ी सिमडेगा की थी. उक्त सभी खिलाड़ियों को 11-11 […]

सिमडेगा : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राष्ट्रीय स्तरीय अंडर 17 महिला हॉकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर लौटी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. स्वर्ण पदक जीतने वाली झारखंड की टीम में 18 में से 16 खिलाड़ी सिमडेगा की थी.
उक्त सभी खिलाड़ियों को 11-11 सौ रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह, एसडीओ फैज अहमद मुमताज उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान गीत-नृत्य भी हुअा. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ी सिमडेगा का नाम पूरे विश्व में रोशन करें. कई खिलाड़ी अब तक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए जिला एवं राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं.
हॉकी के क्षेत्र में सिमडेगा का बड़ा नाम है. हॉकी को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम यहां उपलब्ध हो चुका है. हॉकी अकादमी के लिए प्रयास जारी है. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि सिमडेगा हॉकी का खान है. यहां पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जिले में हॉकी के लिए हर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी एवं जिला खेल प्रभारी सह सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें