Advertisement
राशि के आवंटन के बाद भी अधूरा है स्कूल भवन
दानापुर : राशि आवंटन के बाद भी मुबारकपुर मध्य विद्यालय के दो मंजिले भवन का निर्माण कार्य अधूरा है. कमरे में प्लास्टर तक नहीं हुआ है. दरवाजा तक नहीं लगाया गया है. इससे ठंड के मौसम में बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि स्कूल के पूर्व प्रभारी प्राचार्य विनय […]
दानापुर : राशि आवंटन के बाद भी मुबारकपुर मध्य विद्यालय के दो मंजिले भवन का निर्माण कार्य अधूरा है. कमरे में प्लास्टर तक नहीं हुआ है. दरवाजा तक नहीं लगाया गया है. इससे ठंड के मौसम में बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि स्कूल के पूर्व प्रभारी प्राचार्य विनय कुमार सिंह ने स्कूल के भवन का चार्ज आज तक वर्तमान प्राचार्य राजेंद्र सिंह को नहीं दिया है.
इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर, 2013 को तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य विनय कुमार सिंह से प्रभार लिया था, परंतु आज तक स्कूल के भवन का चार्ज नहीं दिया गया है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी व बीइओ से लिखित शिकायत की है. उन्होंने बताया कि तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य विनय सिंह ने अपना स्थानांतरण आसोपुर उक्रमित मध्य विद्यालय में करा लिया है. सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2012-13 में करीब 18 लाख की लागत से स्कूल के दो मंजिल भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, परंतु आज तक स्कूल के भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है.
पहली मंजिल का सभी कमरों में दरवाजे व खिड़कियों में आज तक प्लास्टर नहीं हुआ है,जबिक ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे छोड़ कर सभी कमरों में भी प्लास्टर नहीं किया गया है. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. स्कूल में 708 नामांकित छात्र-छात्राएं हैं, पर बेंच-टेबुल नहीं रहने के कारण जमीन पर बैठ कर बच्चे पढ़ते हैं.
शाम ढलते ही स्कूल में जुआरियों व शराबियों का जमवाड़ा लग जाता है. स्कूल के मुख्य द्वार पर खटाल रहने के कारण बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. इस संबंध में तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य विनय कुमार सिंह ने बताया कि 15 लाख की राशि भुगतान हुआ था, जिससे छत की ढलाई की गयी थी. बाकी राशि का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया. इससे भवन का प्लास्टर , दरवाजा व खिड़की नहीं लगाया गया है.
अभियंता एमवी बुक लेकर चला गया है. इससे राशि का भुगतान नहीं हुआ है. वहीं बीइओ कुमारी निशा ने बताया कि इसकी जांच करायी जायेगी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement