17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह के बाद भी राज्य से नहीं आया सेंपल का रिपोर्ट

जामताड़ा : फुड सेप्टी के तहत जिला के दो प्रमुख शहर जामताड़ा व मिहिजाम में करीब दो दर्जनों खाद्य प्रतिष्ठान में विभाग ने दो माह पूर्व छापामारी किया था और मिठाई का सेंपल लेकर खाद्य प्रयोगशाला नामकुम रांची भेजा गया था, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की रिपोर्ट रांची से […]

जामताड़ा : फुड सेप्टी के तहत जिला के दो प्रमुख शहर जामताड़ा व मिहिजाम में करीब दो दर्जनों खाद्य प्रतिष्ठान में विभाग ने दो माह पूर्व छापामारी किया था और मिठाई का सेंपल लेकर खाद्य प्रयोगशाला नामकुम रांची भेजा गया था, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की रिपोर्ट रांची से नहीं भेजा गया. जबकि रांची खाद्य प्रयोगशाला से सेंपल की जांच कर दस दिन में जिला को रिपोर्ट भेजने का नियम बताया जाता है.

विभाग ने बड़ी तेजी से प्रतिष्ठान में छापामारी कर सेंपल ले लेता है, लेकिन उक्त सेंपल से क्या परिणाम आया उसका जबाव विभाग के पास नहीं रहता है. दो माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आने पर पुन: दोबारा रिपोर्ट को भेजने के लिए रिमाइंडर भेजा, लेकिन रिमांइडर का भी जवाब आज तक नहीं आया. इससे साफ जाहिर होता है कि विभाग की मंसा क्या है.

क्या कहते हैं एसीएमओ सह फुड सेप्टी के पदाधिकारी
एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि फुड सेप्टी के तहत जिला के दो प्रमुख शहर जामताड़ा और मिहिजाम में दर्जनों मिठाई प्रतिष्ठान में छापामारी कर प्रतिष्ठान से सेंपल संग्रह कर राज्य के एकमात्र खाद्य प्रयोगशाला नामकुम को भेजा गया था और दूसरे दिन ही प्रयोगशाला में सेंपल को रिसिव भी कर लिया गया था, लेकिन आज तक राज्य से सेंपल का रिपोर्ट नहीं आया है.
जिला के दो प्रमुख शहर में फुड सेंप्टी के तहत मिठाई प्रतिष्ठान में किया गया जांच
एसीएमओ के नेतृत्व में टीम ने किया था छापेमारी
दस दिन में ही राज्य से जिला को भेजना था रिपोर्ट
क्या कहते हैं प्रधान सहायक
प्रधान सहायक पंकज मंडल ने कहा कि अन्य मिठाई प्रतिष्ठान में जल्द ही छापेमारी किया जायेगा और सेंपल सग्रह कर राज्य को भेजा जायेगा.
दो व्यक्ति के खाते में एक करोड़ की चर्चा रही आम : जामताड़ा . मिहिजाम एवं जामताड़ा के एक-एक व्यक्ति के बैंक खाता में एक करोड़ रुपये आने का बात बुधवार को शहर में दिन भर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. शहर में बुधवार सुबह से ही अफवाह था कि जामताड़ा एवं मिहिजाम के एक व्यवसायी के खाता में एक करोड़ रुपया आया है, लेकिन अभी तक उक्त मामले को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. एलडीएम एवं थाना प्रभारी से भी संपर्क किया गया, लेकिन किसी ने भी उक्त मामलें को सही नहीं बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें