खरीक : खरीक प्रखंड के खैरपुर दास टोला में सोमवार की रात आग लगने से तीन परिवारों के पांच घर जलकर राख हो गये. तकरीबन दो लाख की संपत्ति की क्षति का अनुमान है. आग लगने की सूचना खरीक के सीओ नीलेश कुमार चौरसिया को दी गयी. अंचल से पहुंचे हल्का कर्मचारी ने क्षति का जायजा लिया. मुताबिक खरीक दक्षिण जिला पार्षद कुमकुम देवी ने अग्नि पीड़ितों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया. आग उस समय लगी जब दास टोला के कटावपीड़ित लोग सो रहे थे.
आग की लपटें अजय दास के फूस के घर से उठने लगी. अजय दास ने घर से अपने पांच बच्चों और पत्नी को बड़ी मुश्किल से बचाकर बाहर निकाला.आग की जद में पड़ोसियों के घर भी आ गये. देखते ही देखते अजय दास, खोखा दास, रामपत्ती दास, प्रमोद दास सहित पांच लोगों के घर जलकर राख हो गये. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. उनके घर के सारे समान जल गये हैं.