मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में केमिस्ट्री एचओडी डॉ मिथिलेश कुमार ने छात्र को फॉर्म भरने से रोका तो छात्रों ने उनकी पिटाई कर दी. इससे आहत एचओडी ने विवि थाने में छात्र आशुतोष सहित 25 अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही छात्र की उपस्थिति को लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट वीसी को भेजी है. इस मामले में विवि थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
फॉर्म भरने से रोकने पर केमिस्ट्री एचओडी को छात्रों ने पीटा
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में केमिस्ट्री एचओडी डॉ मिथिलेश कुमार ने छात्र को फॉर्म भरने से रोका तो छात्रों ने उनकी पिटाई कर दी. इससे आहत एचओडी ने विवि थाने में छात्र आशुतोष सहित 25 अज्ञात छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही छात्र की उपस्थिति को लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट वीसी को […]
डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि आशुतोष कुमार निवासी कल्याणपुर पूर्वी चंपारण का छात्र है. उसका नामांकन इसी साल आठ अगस्त को हुआ था. राजभवन के निर्देशानुसार क्लास में छात्रों की उपस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत होनी चाहिए, लेकिन नामांकन के बाद उसने किसी भी दिन क्लास अटेंड नहीं किया. इस वजह से उसे फॉर्म भरने से रोक दिया गया.
इस पर वह जबरन दबाव बनाने लगा. इसका विरोध किया गया तो करीब 20 से 25 की संख्या में छात्रों काे लेकर आया और गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गये. एचओडी ने सुरक्षा की मांग भी की है.
एचओडी ने विवि थाने में नामजद दर्ज करायी प्राथमिकी
75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने के कारण रोका था फॉर्म भरने से
वीसी को भी दी गयी मामले की जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement