गुस्सा. पदाधिकारी व एजेंसी के बीच भुगतान को ले बना रहता है गतिरोध
Advertisement
बीएसएनएल सेवा ठप
गुस्सा. पदाधिकारी व एजेंसी के बीच भुगतान को ले बना रहता है गतिरोध बीएसएनएल के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा नोफेन योजना एक किलोमीटर के लिए दो लाख की राशि का होता है भुगतान समस्तीपुर : सरकार ने पंचायतों में सूचना प्रौद्योगिकी को पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय ऑप्टीकल फाइबर मिशन की शुरुआत की. मगर, […]
बीएसएनएल के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा नोफेन योजना
एक किलोमीटर के लिए दो लाख की राशि का होता है भुगतान
समस्तीपुर : सरकार ने पंचायतों में सूचना प्रौद्योगिकी को पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय ऑप्टीकल फाइबर मिशन की शुरुआत की. मगर, यह योजना के लिए बीएसएनएल के लिए सफेद हाथी बनता गया. करोड़ों की योजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया स्थानीय स्तर से ही की जाती है. ऐसे में इस योजना की राशि के भुगतान को लेकर पदाधिकारियों व एजेंसी के बीच हमेशा ही गतिरोध बन जाता है. एजेंसी जहां अधिक दूरी तक केबल बिछाने की बात करते हैं, वहीं पदाधिकारी इसके अलग मंतव्य रखते हैं. परदे के पीछे खेल जो भी हो मगर राशि के भुगतान को लेकर हमेशा ही पेच बन जाता है.
प्रति मीटर की दर से होता है भुगतान : नोफेन योजना के तहत संवेदकों को केबल बिछाने के लिए प्रति मीटर की दर से भुगतान किया जाता है. कच्चे कार्य के लिए यह दर 52 रुपये प्रति मीटर निर्धारित है. वहीं मशीन से केबल बिछाने पर संवेदकों को 200 रुपये प्रति मीटर की दर से भुगतान किया जाता है. ऐसे में एक किलोमीटर के लिये यह राशि दो लाख तक हो जाती है. संवेदकों को जमीन की सतह से 1.65 मीटर गहराई में केबल बिछाना होता है. फिलहाल जिला में 15 एजेंसी नोफेन योजना के तहत केबल बिछाने का कार्य कर रही है. इसमें डायमंड इंडस्ट्रीज के अलावा त्रिशुल इंटरप्राइजेज, विघ्नहर्ता कंस्ट्रक्शन मुख्य रूप से शामिल है. डायमंड इंडस्ट्रीज विद्यापतिनगर, पटोरी व मोरवा प्रखंड में नोफेन का काम कर रही है.
सनहा दर्ज करायें : बीएसएनएल के अधिवक्ता संजय सिन्हा ने कहा कि वह प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाना गये थे. मगर, उन्हें पहले सनहा दर्ज करने को कहा गया. इसके बाद प्रक्रिया शुरू की गयी.
प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अधिवक्ता को निर्देश : बीएसएनएल की ओर से खबर प्रेषण तक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज नहीं करायी गयी थी. हालांकि, जिला दूरसंचार केंद्र के उप प्रबंधक एसके झा ने कहा कि इसके लिए अधिवक्ता को संबंधित संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है. इसके लिए नगर थाना से बात भी की गयी है.
उपभोक्ता परेशान : कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण बीएसएनएल की सभी सेवा ठप रही है. मुख्य दूरभाष केंद्र में न तो ग्राहकों का बिल जमा हो पा रहा था और न ही उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान ही हो रहा था. दूरभाष केंद्र के बीटीएस रूम, एकाउंट सेक्शन, स्विच रूम सभी खाली पड़े हुए थे. ग्राहक बीएसएनएल कार्यालय आ तो रहे थे. मगर, बंदी देकर वापस लौट जा रहे थे.
प्रशासन की लापरवाही के कारण कर्मचारी दहशत में : बीएसएनएल कर्मचारियों ने बुधवार को भी हड़ताल जारी रखा. मुख्य दूरभाष केंद्र के बाहर परिसर में सभी कर्मचारी धरना पर बैठे हुए थे. इस अवसर पर एसडीओ अनिल कुमार, डीके सिंह,डी झा ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण 72 घंटे के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. इससे अपराधी किस्म के संवेदकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. बीएसएनएल कर्मचारी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. मौके पर प्रमोद झा, आर कमल, एसके झा, बीएन झा, अर्चना ठाकुर, रजक जी, रामपुकार सिंह आदि शामिल थे.
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे कर्मचारी
नारेबाजी करते हड़ताल पर बैठे कर्मी.
तीन सदस्यीय टीम ने की जांच
नोफेन के तहत विद्यापतिनगर में कराये गये कार्य के भुगतान के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित है. इसमें दलसिंहसराय के एसडीओ आरपी रॉय, एसडीओ डी झा व जेटीओ संतोष कुमार शामिल हैं. विद्यापतिनगर में कराये गये कार्य की जांच इन तीन सदस्यीय टीम ने की थी. जेटीओ संतोष कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट संवेदक की उपस्थिति में बनायी गयी थी. इस पर उनका हस्ताक्षर भी है. इसके बाद जब कम कार्य करने की बात उठी, तो उक्त संवेदक ने उनके साथ यह व्यवहार किया.
अधिकारियों व कर्मियों को लगायी फटकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement