बक्सर : एनएच 84 जिला भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति बक्सर के भू-धारिकों ने अनिश्चित अनशन प्रारंभ कर दिया है. सभी भू-धारिकों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का तानाशाही पूर्ण, असंवेदनशील एवं गौर जिम्मेदारान रवैया अपना रहा है. उन्होंने कहा कि जब तब लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिलता तब तक अनशन जारी रहेगा.
साथ ही सरकारी अधिकारी से लेकर नेता तक का चक्कर काटते-काटते सभी लोग परेशान हो गये हैं. लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. उन्होंने बताया कि हमारी मांग यह है कि जमीनों का व्यावसायिक मुआवजा दिया जाये. साथ ही मुआवजे की राशि का टीडीएसएन नहीं काटा जाये. उन्होंने बताया कि लगभग 400 परिवार विस्थापित हो रहे है उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि अगर मांग नहीं माना जाता है तो यह अनशन आमरण अनशन में परिवर्तित हो जायेगा. अगर मांग नहीं मानी जाती तो हम मरने के लिये भी तैयार है.