आरा : पहली पत्नी को झांसा देकर बिक्रमगंज के मोहनी गांव का रहने वाला युवक लाल बाबू खान उर्फ मो अली गायब हो गया और आरा पहुंच कर तरी मुहल्ले की रहनेवाली युवती से निकाह करनेवाला ही था कि नगर थाने की पुलिस को जानकारी हो गयी और कोर्ट के आदेश पर तरी मुहल्ले पहुंच कर न सिर्फ शादी रुकवायी, बल्कि नगर थाने में लाकर पूछताछ शुरू कर दी. शादी समारोह में अचानक पुलिस के पहुंचने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
Advertisement
चल रही थी निकाह की तैयारी पुलिस दूल्हे को उठा लाया थाने
आरा : पहली पत्नी को झांसा देकर बिक्रमगंज के मोहनी गांव का रहने वाला युवक लाल बाबू खान उर्फ मो अली गायब हो गया और आरा पहुंच कर तरी मुहल्ले की रहनेवाली युवती से निकाह करनेवाला ही था कि नगर थाने की पुलिस को जानकारी हो गयी और कोर्ट के आदेश पर तरी मुहल्ले पहुंच […]
क्या है पूरा मामला : पीरो थाना क्षेत्र की रहनेवाली साजो खातून की शादी बिक्रमगंज थाने के मोहनी गांव के रहनेवाले लालबाबू खान उर्फ मो अली खान से करीब छह साल पहले हुई थी, तब दोनों में बेपनाह प्यार था. दोनों से तीन बच्चे भी हैं. एक साल पहले दोनों के प्रेम में अचानक खटास होने लगा और दोनों में बकझक होने लगी. साल भर से लगातार लालबाबू खान गायब रहने लगा. पहली पत्नी साजो खातून को शक हुआ कि कहीं कुछ गड़बड़ है. उसने पता किया,
तो पता चला कि तरी मुहल्ला की रहनेवाली मुर्तजा खान की बेटी फरिदा खातून के साथ निकाह करनेवाला है. कोर्ट में उसने परिवाद पहले से ही दायर कर रखा था. जैसे ही बुधवार को निकाह करने की सूचना मिली, कोर्ट के आदेश पर नगर थाने के कोतवाल सत्येंद्र साही के पास पहुंची और शादी रुकवाने की गुहार लगायी. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस जब तरी मुहल्ला स्थित फरिदा खातून के घर पहुंची, तो शादी की तैयारी चल रही थी.
पहली पत्नी को दगा देकर रचा रहा था दूसरी शादी
पुलिस ने तरी मुहल्ला पहुंच रुकवायी शादी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement