बेगूसराय(कोर्ट) : पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं निरीक्षी जज राकेश कुमार ने आज बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में नये निर्माण होने वाले भवन का शिलान्यास बुधवार की सुबह सात बजे किया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार सिंह, पियुष कमल दीक्षित ,बालेंद्र शुक्ला ,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्र मोहन झा, धनंजय कुमार सिंह, रघुवर प्रसाद ,सुभाष उरॉव, रविंद्र कुमार,
विशेष न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राजकुमार ,परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अजय नाथ झा सहित अनेक न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित हुए. शिलान्यास के बाद न्यायमूर्ति राकेश कुमार पुन: पटना वापस चले गये. ज्ञात हो कि व्यवहार न्यायालय परिसर में नये भवन का निर्माण किया जाने वाला है. व्यवहार न्यायालय परिसर में बहुत से भवनों की स्थिति काफी दयनीय है .जिसमें न्यायालय का काम किया जा रहा है . जिसमें कई बार छोटी मोटी घटनाएं घट चुकी है. उसको देखते हुए न्यायालय के काम के लिए नये भवन का निर्माण किया जा रहा है.