हाजीपुर : वैशाली से दो बार सांसद रह चुकी किशोरी सिन्हा की शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. पटना स्थित आवास से स्व. सिन्हा के शव को अंतिम संस्कार के लिए हाजीपुर कोनहारा घाट लाया गया. शव यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर और सड़क के किनारे जुटे समर्थकों और शुभचिंतकों ने उनके अंतिम दर्शन किए तथा पार्थिव शरीर पर फूल-माला अर्पित किए. शहर के गांधी चौक पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश प्रसाद राय के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ब्रजेश पाण्डेय, सचिव संजय मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, राजकिशोर चौधरी, हरिवंश नारायण सिंह, चन्द्रदीप नारायण सिंह, चन्देश्वर नारायण सिंह, समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. जिला महासचिव विनोद कुमार सिंह, कुमार गौतम, डा. विजय कुमार विद्यार्थी, ललन प्रसाद सिंह, राधा रमण राय, नगर अध्यक्ष आशुतोष रंजन समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे.