9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1600 रुपये क्विंटल की दर से होगी धान की खरीदारी: रघुवर दास

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस वर्ष झारखंड में धान की अच्छी फसल हुई है. किसानों को 1600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की कीमत मिलेगी. इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले, इसके लिए कार्य योजना बना कर काम करें. कैंप लगाकर किसानों का निबंधन करायें. निबंधन कराने के […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस वर्ष झारखंड में धान की अच्छी फसल हुई है. किसानों को 1600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की कीमत मिलेगी. इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिले, इसके लिए कार्य योजना बना कर काम करें. कैंप लगाकर किसानों का निबंधन करायें. निबंधन कराने के लिए किसानों को जागरूक करें. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को धान अधिप्राप्ति की बैठक में अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि मिशन मोड में कैंप कर किसानों को जोड़ें. जरूरत हो तो और क्रय केंद्र खोलें. किसानों को सही समय पर सूचना मिले, इसकी समुचित व्यवस्था करें. जिला कृषि अधिकारी, सहकारिता अधिकारी और आपूर्ति अधिकारी की टीम बनायें और उन्हें समन्वय बनाकर काम करने को कहें. केंद्रों में धान बेचने पहुंचने वाले किसानों को किसी प्रकार से परेशान न किया जाये, इसका विशेष ध्यान रखें. बिचौलिये से उन्हें बचायें. मंत्री और अधिकारी भी ऑन स्पॉट जाकर स्थिति की समीक्षा करें.
चार लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य : सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में बीपीएल परिवार व मिड डे मील के लिए जितना चावल खरीदा जाता है, उतना चावल झारखंड में ही पैदा हो, इसके लिए दीर्घकालीन योजना बनायें.
बैठक में खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि इस साल चार लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. पिछले साल यह 2.5 लाख मीट्रिक टन था. 44 हजार किसानों का निबंधन किया जा चुका है. मार्च 2017 तक 55 हजार किसानों के निबंधन का लक्ष्य है. निबंधित किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जा रही है. बैठक में खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, सीएस राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें