15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्टफोन्स की Online खरीद पर भारी Discount, पढ़ें किस कंपनी में कितनी छूट

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बीच क्रिसमस और नये साल के मौके पर देश की मोबाइल कंपनियों ने अपनी कीमतों में भारी कटौती की है. इन कंपनियों की ओर से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के जरिये ऑर्डर देने पर 4 से 64 फीसदी तक छूट दी जा रही है. ये कंपनियां मांग के हिसाब से उपभोक्ताओं […]

नयी दिल्ली : नोटबंदी के बीच क्रिसमस और नये साल के मौके पर देश की मोबाइल कंपनियों ने अपनी कीमतों में भारी कटौती की है. इन कंपनियों की ओर से ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के जरिये ऑर्डर देने पर 4 से 64 फीसदी तक छूट दी जा रही है. ये कंपनियां मांग के हिसाब से उपभोक्ताओं को ऑफर देते हुए स्मार्टफोन्स पर कई प्रकार की छूट दे रही हैं. दिलचस्प बात यह भी है कि एक ही मोबाइल कंपनी अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की वेबसाइट पर अलग-अलग तरह की छूट देने का ऑफर दे रही हैं.

बताया यह भी जा रहा है कि नोटबंदी के बाद देश में नकदी का संकट पैदा होने के बाद इनकी बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. वित्त वर्ष में अपनी बिक्री के लक्ष्य को हासिल करने और क्रिसमस के अवसर पर अपनी बिक्री में तेजी लाने के लिए इन कंपनियों ने उपभोक्ताओं को कीमतों में भारी छूट देने का ऑफर दिया है.

इस समय बाजार में ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर Samsung On5 Pro (Gold) 7990 रुपये में उपलब्ध है, जबकि कंपनी की ओर से नोटबंदी के पहले इसकी कीमत 9100 रुपये रखी गयी थी. इसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर Lenovo Vibe K5 (Gold, Snapdragon 616, VoLTE update) की 7,499 और Intex Cloud S9 (Blue, VoLTE) की कीमत 6,399 बतायी जा रही है, जबकि इसके पहले Lenovo Vibe K5 (Gold, Snapdragon 616, VoLTE update) की कीमत 6,499 रखी गयी थी. इन दोनों कंपनियों के अलावा इस साइट पर Samsung Galaxy J2 4G DUOS SM-J200GZDHINS (Gold, 8GB) 7,590 में दिया जा रहा है, जबकि पहले 8,900 रुपये थी. वहीं, Panasonic Eluga Turbo (Champagne Gold, 32GB) की कीमत 7,990 रखी गयी है, जबकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत 13,999 रखी गयी थी.

एक और ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart पर Pureit Advanced (RO + MF) 5 L Water Purifier (White) की कीमत 7,354 रुपये रखी गयी है, जबकि पहले इसकी कीमत 9,000 रुपये रखी गयी थी. इस साइट पर SAMSUNG Galaxy On8 (Black, 16 GB) की कीमत 14,400 रखी गयी है. पहले इसकी कीमत 15,900 रुपये थी. वहीं, Huawei P9 (Prestige Gold, 32 GB) की कीमत में क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर पांच फीसदी की छूट दी गयी है. कंपनी की ओर से 39,999 रुपये तक किश्तों में उपलब्ध कराने का ऑफर दिया गया है.

ऑनलाइन कंपनी snapdeal पर Samsung Galaxy J2 Pro (16 GB) की कीमत 9,490 रुपये रखी गयी है. कंपनी की ओर से बताया जा रहा है कि पहले इसकी कीमत 9,890 तय की गयी थी. वहीं, LeEco Le2 ( 32GB ) मात्र 11,999 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा, इन वेबसाइटों पर स्मार्टफोन्स के अलावा मोबाइल फोन 500 रुपये से लेकर 1,500 रुपये में उपलब्ध है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें