12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरंडा में घर में घुस कर दंपती की हत्या

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के न्यू साकेत नगर निवासी मानस सिन्हा और उसकी पत्नी किरण देवी की मंगलवार देर रात घर में घुस कर गोली मार दी गयी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. दोनों को डाेरंडा के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी रोहित और […]

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के न्यू साकेत नगर निवासी मानस सिन्हा और उसकी पत्नी किरण देवी की मंगलवार देर रात घर में घुस कर गोली मार दी गयी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. दोनों को डाेरंडा के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी रोहित और उसके भाई राहुल ने गोली मारी.

घटना के बाद दोनों एसएसपी आवास पहुंचे और हथियार के साथ सरेंडर कर दिया. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस एसएसपी आवास गयी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और सिक्सर बरामद किया है. मानस सिन्हा मूल रूप से गया का रहनेवाला था और लॉज का संचालन करता था. जमीन व ठेकेदारी का काम भी करता था.

दुकान बनाने को लेकर हुआ था विवाद : मानस के घर के विपरीत राहुल और रोहित का लॉज है. राहुल अपने लॉज के बाहर दुकान बना रहा है. इसे लेकर कुछ दिन पहले मानस सिन्हा का दोनों के साथ विवाद हुआ था. बताया जाता है कि मंगलवार की रात को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद मानस अपने घर में जाकर बैठ गया था. इसी दौरान रोहित और राहुल हथियार के साथ मानस के घर पहुंचे और उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुन मानस की पत्नी किरण वहां पहुंची और दोनों पर ताला से हमला कर दिया. इस बीच रोहित और राहुल ने किरण को भी गोली मार दी. दोनों को आठ गोलियां मारी गयी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद हटिया एएसपी, डोरंडा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किये हैं. जांच के लिए देर रात एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया.

पहले से था विवाद : मानस के दोस्त कुंदन की 2014 में रोहित और राहुल ने लालपुर थाना क्षेत्र में गोली मार कर हत्या कर दी थी. कुंदन राेहित के पिता अरविंद सिंह की हत्या में शामिल था. इस मामले में रोहित और राहुल पूर्व में जेल भी गये थे. हाल ही में दोनों जमानत पर जेल से बाहर निकले थे. मानस से कुंदन की दोस्ती होने के कारण दोनों भाइयों का पूर्व से ही उसके साथ विवाद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें