मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया. इलाके में आतंक फैलाने वाले उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर उनकी तलाश की जा रही है.
Advertisement
पोर्ट इलाके में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार संग कुख्यात बदमाश हुआ गिरफ्तार
कोलकाता : पोर्ट इलाके के स्पेशल स्टाफ पोर्ट डिविजन (एसएसपीडी) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस की वांटेड सूची में शामिल एक कुख्यात बदमाश को हथियार समेत साउथ पोर्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद वसीम उर्फ चॉपर पिंटू (32) है. वह इकबालपुर का रहनेवाला है. उसके पास […]
कोलकाता : पोर्ट इलाके के स्पेशल स्टाफ पोर्ट डिविजन (एसएसपीडी) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस की वांटेड सूची में शामिल एक कुख्यात बदमाश को हथियार समेत साउथ पोर्ट इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद वसीम उर्फ चॉपर पिंटू (32) है. वह इकबालपुर का रहनेवाला है. उसके पास से एसएसपीडी की टीम को एक सिक्स चेंबर फायर आर्म्स व एक कारतूस समेत मैगजीन मिले हैं.
पुलिस के मुताबिक, पोर्ट इलाके के विभिन्न थाने में उसके खिलाफ रंगदारी, फिरौती व तनाव फैलाने के कई मामले दर्ज हैं. इसी को लेकर पुलिस की टीम मोहम्मद वसीम की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. गुप्त जानकारी के आधार पर सोमवार देर रात को साउथ पोर्ट इलाके से कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement