Advertisement
अफसरों को 28 फरवरी तक सौंपना होगा संपत्ति का ब्योरा
अफसरों और कर्मियों की संपत्ति का ब्योरा 31 मार्च तक होगा सार्वजनिक पटना : केंद्रीय सेवा के आइएएस, आइपीएस, भारतीय वन सेवा समेत अन्य सेवा के अधिकारियों, राज्य सेवा के अधिकारियों से सहायक तक को 28 फरवरी तक संपत्ति का ब्योरा सौंपना होगा. राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी विभागाें के प्रधान सचिव, सचिव, विभागीय […]
अफसरों और कर्मियों की संपत्ति का ब्योरा 31 मार्च तक होगा सार्वजनिक
पटना : केंद्रीय सेवा के आइएएस, आइपीएस, भारतीय वन सेवा समेत अन्य सेवा के अधिकारियों, राज्य सेवा के अधिकारियों से सहायक तक को 28 फरवरी तक संपत्ति का ब्योरा सौंपना होगा.
राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी विभागाें के प्रधान सचिव, सचिव, विभागीय अध्यक्ष, सभी प्रमंडलीय आयुक्त और सभी डीएम को निर्देश जारी कर कहा गया है कि इसे 31 मार्च तक सार्वजनिक करने का निर्णय लिया गया है. ब्योरा में अपने नाम की संपत्ति के अलावा बच्चे और पत्नी के नाम की संपत्ति का भी ब्योरा देना होगा. इसके लिए विभाग ने फॉर्मेट भी जारी किया है. जिसमें चल संपत्ति केलिए सात और अचल संपत्ति के लिए पांच कॉलम बनाये गये हैं. वहीं कर्ज आदि की भी जानकारी के लिए फाॅर्मेट जारी किया गया है.
जारी निर्देश में कहा गया है कि अधिकारियों और सहायकों को चल संपत्ति के ब्योरा के साथ अचल संपत्ति का भी ब्योरा सौंपना है. जारी निर्देश में कहा गया है कि आइएएस अधिकारी पूरा ब्याेरा दें, जिसमें बैच, हस्ताक्षर आदि के साथ सामान्य प्रशासन विभाग को, आइपीएस अधिकारी गृह विभाग को और वन सेवा के अफसर वन एवं पर्यावरण विभाग को चल और अचल संपत्ति का ब्योरा 28 फरवरी तक सौपेंगे.
बोर्ड -निगम के अधिकारियों और कर्मियों को फरवरी के वेतन का भुगतान संपत्ति का ब्योरा सौंपने के बाद : विभागीय अधिकारी ने बताया कि बोर्ड, निगम, पर्षद और सोसाइटी के कर्मियों और अधिकारियों कोफरवरी माह का वेतन संपत्ति का ब्योरा सौंपने के बाद ही मिलेगा.
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी
विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को विभाग के अंदर के लोकल बोर्ड और उपक्रम, सोसाइटी, पर्षद आदि के कर्मियों और अधिकारियों को फरवरी माह के वेतन के भुगतान के पूर्व यह सुनिश्चित किया जाये कि ये लोग संपत्ति का ब्योरा सौंप दिये हैं. जिलों में यह जिम्मेवारी जिलाधिकारियों को सौंप दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement