जादूगोड़ा. जानेगोड़ा गांव में बेटे ने की वारदात, गिरफ्तार
Advertisement
मां को कुल्हाड़ी से काट डाला
जादूगोड़ा. जानेगोड़ा गांव में बेटे ने की वारदात, गिरफ्तार जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत तेरंगा पंचायत स्थित जानेगोड़ा गांव में सोमवार की रात सोर सिंह बोदरा ने अपनी मां जानवी बोदरा की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना ग्रामीणों को मंगलवार की सुबह मिली. हत्या की सूचना पाकर पुलिस ने […]
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत तेरंगा पंचायत स्थित जानेगोड़ा गांव में सोमवार की रात सोर सिंह बोदरा ने अपनी मां जानवी बोदरा की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना ग्रामीणों को मंगलवार की सुबह मिली. हत्या की सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी सोर सिंह बोदरा को गिरफ्तार कर लिया. मुसाबनी के डीएसपी अजीत कुमार विमल ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. हत्या की रिपोर्ट मृतका के छोटे बेटे ने दर्ज करायी है. आरोपी के छोटे भाई बुधराम बोदरा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात उसकी मां बरामदे में और वह अलग कमरे में सोया था. सुबह चार बजे नींद खुलने पर वह मां को जगाने लगा,
मां को कुल्हाड़ी से…
तो उसने देखा कि मां का सिर फटा हुआ है और पूरा चेहरा खून से लथपथ है. घर के बाहर दरवाजे के पास उसने भाई सोर सिंह बोदरा उर्फ संतोष को कुल्हाड़ी लेकर खड़ा देखा. उसके बाद वह धीरे से बाहर चला गया और घटना की सूचना ग्रामीणों को दी.
ग्रामीण पहुंचे तो पेड़ पर चढ़ आत्महत्या की कोशिश करने लगा आरोपी : ग्रामीण जब पहुंचे, तो उन्हें देखकर सोर सिंह बोदरा घर में स्थित जामुन के पेड़ रस्सी लेकर चढ़ गया. लोगों द्वारा बोलने पर भी वह नीचे नहीं उतरा और आत्महत्या की कोशिश करने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस के घंटों प्रयास के बाद उसे नीचे उतारा गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि गांव के लोग उसे पिता का नाम लेकर चिढ़ाते थे. इस गुस्से में उसने मां को मार डाला. सोर सिंह बोदरा तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. उसके पिता और मंझले भाई बाहर काम करते हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement