17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने बंद कराया निर्माण कार्य

कार्रवाई. जामा मस्जिद के अंदर बिना नक्शा पास कराये ही कराया जा रहा था कंस्ट्रक्शन एसडीओ के आदेश का किया गया अनुपालन लोगों ने की थी मामले की शिकायत दुमका : दुमका सदर अंचल की अंचलाधिकारी निशा तिर्की नगर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी के साथ मंगलवार को जामा मस्जिद पहुंची, जहां […]

कार्रवाई. जामा मस्जिद के अंदर बिना नक्शा पास कराये ही कराया जा रहा था कंस्ट्रक्शन

एसडीओ के आदेश का किया गया अनुपालन
लोगों ने की थी मामले की शिकायत
दुमका : दुमका सदर अंचल की अंचलाधिकारी निशा तिर्की नगर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी के साथ मंगलवार को जामा मस्जिद पहुंची, जहां नगर परिषद‍ द्वारा नोटिस किये जाने के बाद भी चल रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया. नगर परिषद‍ ने स्थानीय लोगों से मिली शिकायत पर नोटिस करते हुए जामा मस्जिद के अंदर बिना नक्शा पास कराये निर्माण कार्य को बंद करने का आदेश दिया था. इसकी सूचना जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी गयी थी. नोटिस के बावजूद मस्जिद के अंदर जोर-शोर से निर्माण कार्य चल रहा था.
सीओ निशा तिर्की ने बताया कि शिकायतों के आलोक में दुमका के अंचल कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय और एसडीओ कार्यालय तीनों जगह से यहां चल रहे निर्माण कार्य पर रोक के लिए आदेश जारी है. जिसका अनुपालन करवा दिया गया है. थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद चौधरी ने बताया कि सीओ के आदेश के आलोक में निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया है और उन्हें दिये गये नोटिस के आलोक में संबंधित अदालतों में हाजिर होकर उनका पक्ष रखने को कहा गया है.
थानेदार ने बताया कि इस निर्माण कार्य को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए एसडीओ को रिपोर्ट कर दिया गया है जिसके आधार पर दोनों पक्षों के विरूद्ध सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि जामा मस्जिद के अंदर अवैध तरीके से तालाब को भरकर मार्केटिंग काॅम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है. दर्जनों लोगों ने जमीन को लेकर भी कई तरह की आपत्ति जतायी थी और मुख्य न्यायाधीश से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की गयी थी. मामले में अंजुमन इस्लामिया की ओर से कहा गया था कि मस्जिद परिसर में तालाब को नहीं भरा जा रहा. केवल मुसाफिरखाना व मदरसा का निर्माण हो रहा है.
निर्माण कार्य बंद करातीं सीओ निशा तिर्की एवं साथ में नगर थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें