चाईबासा : कोल्हान विवि आने वाले नये साल में अपने अंगीभूत महाविद्यालयों में सेवा देने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रोन्नति देने जा रही है. इसके लिये विश्वविद्यालय ने सभी तरह की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. जिसके तहत 15 जनवरी तक प्रोन्नति से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. विश्वविद्यालय ने इसके लिये एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है.
कमेटी प्रोन्नति के लिये शिक्षकों के दावे पर विचार करेगी. कमेटी में एसोसिएट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की ओर से जमा किये गये कागजात पर विचार करेगी. उधर, सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों की ओर से भी विवि में अपने कागजात जमा कराये जा रहे हैं. चतुर्थ श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के प्रोन्नति संबंधी प्रक्रिया भी दूसरे व तीसरे चरण में पहुंच गयी है. विवि स्तर कार्यरत कर्मचारियों के प्रोमोशन की प्रक्रिया भी तय समय सीमा के अंदर ही पूरी कर ली जायेगी.