कंबल तो मिला नहीं ओढ़ ली मौत
Advertisement
78 गांवों काे ओडीएफ करने की तैयारी
कंबल तो मिला नहीं ओढ़ ली मौत दुखद . ऑटो से सड़क पर गिरी महिला पाकुड़ : कंबल तो मिला नहीं लेकिन ओढ़ ली मौत. मंगलवार को हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन के समीप बस की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत घटनास्थल में ही हो गयी. […]
दुखद . ऑटो से सड़क पर गिरी महिला
पाकुड़ : कंबल तो मिला नहीं लेकिन ओढ़ ली मौत. मंगलवार को हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य पथ स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन के समीप बस की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत घटनास्थल में ही हो गयी. मृतक की पहचान मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी निवासी आरेसन बीबी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बहन के साथ ऑटो से कंबल लेने जा रही थी. क्रम में ऑटो से आचानक सड़क पर गिर गयी और पीछे से आ रही डीएवी स्कूल की बस संख्या जेएच 04सी/2689 की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. मौके पर बस व ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद, एएसआइ अंनत कुमार शर्मा, अनिल कुमार ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सोनाजोड़ी भेज दिया गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक की पुत्री नाजेमा बीबी ने बताया कि वह अपने बहन के साथ मुखिया खादिमा बीबी के कहने पर कंबल लेने के लिए प्रखंड कार्यालय जाने को कह कर निकली थी. मामले को लेकर पुलिस ने मृतक के पुत्री नासेमा बीबी के लिखित बयान पर बस संख्या जेएच 04/2689 के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement